शिक्षा मित्र प्रशिक्षण और TET मैटर पर आज हुई सुनवाई का सार

शिक्षा मित्रों का अपॉइंटमेंट रुका कैसे भी |
टेट के लिए सरकार से माँगा जवाब कि क्यों दे रहे हैं टेट |

हाई कोर्ट के आदेश पर स्टे के लिए सरकार से नाराजगी जताई कि स्टे किन परिस्थितियों में था ये आपको ओपन
कोर्ट में बताया भी था लेकिन इसका मतलब ये नहीं कि गलत लोगों को अप्पोइंट करें |
अगली डेट 9 जनवरी 2017
हिमांशु राणा



: माननीय सुप्रीम कोर्ट में शिक्षामित्र आज कोट नंबर 3 में आइटम नंबर 11 पर 915\ 2016 ट्रेनिंग मामले केस की सुनवाई हुई सुनवाई के उपरांत न्यायमूर्ति श्री दीपक मिश्रा जी ने उपरोक्त मामले को 9 जनबरी तक टाल दिया कोर्ट ने कहा किसी भी शिक्षामित्र के लिए TET देने से नहीं रोका जा सकता | Uppsms की ओर से सीनियर अधिवक्ता श्री अमित सिब्बल जी सीनियर अधिवक्ता मनोज प्रसाद जी एवं अजय श्रीवास्तव ने शिक्षामित्रों का पक्ष रखा |
आपका
कौशल कुमार सिंह, प्रदेश मंत्री
उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षामित्र संघ

ट्रेनिंग मामले की अगली सुनवाई ९ जनवरी २०१७ को। सरकार के द्वारा सही तरीके से नई भर्तियों में जा रहे शिक्षामित्रों का स्पष्ट न कर पाना। सरकारी अधिवक्ता का चुप होना इस रिट को खारिज होने से बचा लिया। कोर्ट ने सरकार को शपथ पत्र लगाने को कहा। सरकारी अधिवक्ता ने समय मांगा।

संयुक्त सक्रिय टीम
उत्तर प्रदेश
आज सरकारी अधिवक्ता का चुप रहना । शिक्षा मित्रों के लिए है घातक, लगता है विरोधी सरकारी अधिवक्ता को अपने से मिला कर चल रहे है
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines