17 हजार नए दिव्यांगों को जल्द मिलेगी पेंशन

जितेंद्र उपाध्याय, लखनऊ1राजधानी समेत प्रदेश में 17 हजार नए दिव्यांगों को पेंशन का लाभ इस माह के अंत तक मिलने लगेगा। विकलांग जन विकास विभाग की ओर से दिव्यांगों को हर महीने 300 रुपये पेंशन दी जाती है। तीन महीने की पूरी रकम उनके खाते में एक साथ भेजी जाती है।
हर महीने पेंशन के आवेदन लिए जाते हैं और तीन महीने में जांच के बाद उन्हें इसका लाभ दिया जाता है। इसी के तहत जांच में 17 हजार नए आवेदकों के आवेदन सही पाए गए हैं और उन्हें अब पेंशन मिलेगी। अभी तक प्रदेश में 8.83 लाख दिव्यांगों को पेंशन मिलती है। नए दिव्यांगों के जुड़ने से यह संख्या बढ़कर नौ लाख हो जाएगी। 1800 नए कुष्ठरोगी भी जुड़ेंगे : सामान्य के साथ ही 800 नए कुष्ठरोगी दिव्यांगांे को भी पेंशन का लाभ दिया जाएगा। इन्हें 2500 रुपये प्रतिमाह पेंशन मिलती है। राजधानी समेत प्रदेश में अभी तक 4200 कुष्ठरोगी दिव्यांगों को पेंशन मिलती है। यह संख्या बढ़कर पांच हजार हो जाएगी।
टैलेंट सर्च प्रतियोगिता आज
प्रतापपुर, इलाहाबाद: विकास खंड प्रतापपुर के आरएन पब्लिक स्कूल सेमरी में 15 जनवरी रविवार को ग्रामीण क्षेत्र के प्रतिभावान विद्यार्थियों के लिए टैलेंट सर्च प्रतियोगिता आयोजित की गई है। यह जानकारी प्रबंधक बृजेश पाण्डेय ने दी है।

sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines