9342 एलटी ग्रेड के आवेदन से कैंपस में उमड़ी भीड़

प्रदेश के राजकीय कॉलेजों में एलटी ग्रेड शिक्षकों के आवेदन से चौधरी चरण सिंह यूनिवर्सिटी में आफत आ गई है। माइग्रेशन जमा नहीं होने से रुकी मार्कशीट जारी कराने के लिए बीएड सेक्‍शन में भीड़ उमड़़ रही है। विभिन्‍न जिलों से पहुंच रहे छात्र-छात्रा तत्‍काल मार्कशीट बनवाने के लिए परेशान हैं।
सेक्‍शन में मात्र तीन कर्मचारी होने से छात्रों को इंतजार करना पड़ रहा है। मंगलवार को छात्रों ने कैंपस में प्रदर्शन भी किया। मामला बीएड से जुड़ा है। एलटी ग्रेड में बीएड न्‍यूनतम अर्हता है। लेकिन बीएड में अधिकांश छात्र समय से माइग्रेशन जमा नहीं कराते। यूनिवर्सिटी ऐसे मामलों में केवल रिजल्‍ट जारी करती है, लेकिन मार्कशीट नहीं मिलती। चूंकि इस वक्‍त आवेदन प्रक्रिया चल रही है, ऐसे में छात्र मार्कशीट लेने के लिए कैंपस पहुंच रहे हैं। लगातार भीड़ बढ़ रही है। छात्रों को तत्‍काल मार्कशीट चाहिए जबकि बीएड सेक्‍शन में मात्र तीन कर्मचारी हैं। ऐसे में छात्रों की भीड़ से सेक्‍शन में अव्‍यवस्‍था होने लगी है। मंगलवार को भी छात्रों ने मार्कशीट नहीं मिलने पर हंगामा किया। छात्रों ने सेक्‍शन में कर्मचारी और काउंटर की संख्‍या बढ़ाने की मांग की है। छात्रों के अनुसार जब तक आवेदन प्रक्रिया चलती है, यूनिवर्सिटी इसकी व्‍यवस्‍था करे।
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines