Advertisement

अब उप्र पुलिस के सिपाही का वीडियो वायरल

मथुरा : उत्तर प्रदेश पुलिस में तैनात एक सिपाही ने अधिकारियों के खिलाफ शोषण के आरोप लगाते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से गुहार लगाई है।
मथुरा के मानागढ़ी गांव का सिपाही सशस्त्र बलों का दूसरा ऐसा जवान है, जिसका वीडियो वायरल हो रहा है। दो दिन पहले ही सौंख निवासी सीआरपीएफ के एक जवान का वीडियो सामने आया था। सिपाही सर्वेश यादव इस समय एटा जिले में तैनात है। वायरल वीडियो में वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को यूपी पुलिस में व्याप्त भ्रष्टाचार, असुविधाओं व शोषण की जानकारी दे रहा है। उसका आरोप है कि अधिकारी हर स्तर पर सिपाहियों का शोषण कर रहे हैं। उनसे 24 घंटे ड्यूटी ली जाती है और जरूरी अवकाश भी नहीं दिए जाते। पेंशन भी खत्म कर दी गई है। वीडियो में सिपाही कह रहा है कि भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज उठाने पर कई बार निलंबित किया गया है। पिछली बार तो फीरोजाबाद में क्लर्क ने पे स्लिप के 500 रुपये मांगे।

sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines

UPTET news