latest updates

latest updates

UPTET 2011 उत्तीर्ण बनाम शिक्षामित्र केस: टेट मोर्चा का दावा यदि शिक्षामित्र अपनी ट्रेनिंग बचा ले भी जाते हैं फिर भी समायोजन बचा पाना असम्भव

यूपी टेट 2011 पास बनाम शिक्षा मित्र : शिक्षा मित्र अपनी ट्रेनिंग बचा ले भी जाते हैं फिर भी समायोजन बचा पाना सम्भव नहीं है। सरकारी पदों पर स्थायी नियुक्ति केवल खुली चयन प्रक्रिया द्वारा ही सम्भव है जिसको स्वयं सुप्रीम कोर्ट अपने विभिन्न निर्णयों में सुना चुकी है।
संस्थागत बीटीसी के होते शिक्षा मित्र समायोजन का स्वप्न जो नेता जी ने देखा व दिखाया है, वह कभी पूर्ण नहीं हो सकता है।
7 दिसंबर को इलाहाबाद हाई कोर्ट के निर्णय पर स्टे पाकर शिक्षा मित्र जज्बाती न हों व अपने पाँव जमीन पर ही रखें। स्टे शिक्षा मित्रों के वकीलों की वजह से नहीं अपितु छात्रों की पढ़ाई को मद्देनजर रखते हुए दिया गया था। 12 सितम्बर 2015 के निर्णय से कम तबाही हुई थी, 12 का दोगुना होता है 24 और 22 फ़रवरी 2017 का निर्णय भी दोगुनी तबाही ही लेकर आएगा। जब तक भारतीय संविधान में आर्टिकल 14 व 16 रहेंगे, आपका समायोजन केवल एक स्वप्न ही रहेगा। मैं यह तो नहीं कहूँगा कि आपको नौकरी नहीं मिलेगी लेकिन मैं यह अवश्य कहूँगा कि आपका समायोजन नहीं होगा
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines

latest updates