Breaking Posts

Top Post Ad

आज 4 महत्वपूर्ण मामलों की सुनवाई हाईकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट में

आज अकादमिक भर्ती के महत्वपूर्ण मामले और 72825 भर्ती के मामले की सुनवाई क्रमशः सुप्रीम कोर्ट और हाइकोर्ट में होनी सुनिश्चित हुई है।
*सुप्रीम कोर्ट*
1-
SLP-1725/2017 सीताराम (जूनियर भर्ती), SLP-1980/2017 कृष्ण मोहन सिंह(जूनियर भर्ती) ,SLP-1651/2017 अजय कुमार त्रिपाठी (BTC)
उक्त समस्त याचिकाओं की सुनवाई कोर्ट न0 2, आइटम न0 25 पर जस्टिस दीपक मिश्रा जी की बेंच में होगी।
इस बेंच में 23 जनवरी के लिए कुल 53 फ्रेश केस लिस्टेड हुए है।
जिनकी सुनवाई 1 बजे तक ही होनी है। क्योंकि 2 बजे से स्पेशल बेंच जस्टिस दीपक मिश्रा जी की अध्यक्षता में जस्टिस आर0 भानुमति, व जस्टिस अशोक भूषण जी की रहेगी।

*हाइकोर्ट*
2-
इधर हाइकोर्ट इलाहाबाद में जूनियर भर्ती के विरुद्ध SLP-489/2016 ऋषि श्रीवास्तव व अन्य की सुनवाई सी0जे0 कोर्ट में 66 फ्रेश केस, 4 एडिशनल केस के बाद डेली कॉज लिस्ट में 04 न0 पर होनी सुनिश्चित हुई है।
[यानी की 23 जनवरी को हाइकोर्ट व सुप्रीम कोर्ट में जूनियर/अकादमिक भर्तियों पर दोहरा आक्रमण]

3- 23 जनवरी को हाइकोर्ट इलाहाबाद में ही 72825 भर्ती में 839 याचियों की मौलिक नियुक्ति के मामले पर योजित रिट- 2741/2017 अरविन्द कुमार सिंह की सुनवाई कोर्ट न0 17 में होगी।

4- 839  याचियो की नियुक्‍ति के लिए चुनाव आयोग से आदेश लेने के लिए कोर्ट मे सुनवाई
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines

No comments:

Post a Comment

Facebook