UPTET मोर्चा ने 22 फरवरी को सुप्रीमकोर्ट में दिनभर होने वाली सुनवाई की तैयारियो के मद्देनजर S.k. Pathak और Ganesh Dixit ने की मीटिंग

सम्मानित साथियों, पूर्व निर्धारित कार्यक्रमानुसार आज लखनऊ के बरादारी पार्क कैसरबाग़ में आगामी #22फरवरी को माननीय उच्चतम न्यायालय में दिनभर होने वाली सुनवाई की तैयारियो के मद्देनजर एक प्रदेश स्तरीय मीटिंग का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता श्रीमान S.k. Pathak जी और श्रीमान Ganesh Dixit जी द्वारा की गयी।।

मीटिंग में आगामी सुनवाई को लेकर तैयारी और भावी रणनीति पर प्रदेश भर से आये साथियों के साथ सम्यक विचार विमर्श हुआ जिसके बारे में आपको बता दिया जायेगा।।
मीटिंग में उपस्थित विभिन्न जिलो से आये साथियों द्वारा निम्न मुद्दे उठाये गये जिनका त्वरित क्रियान्वयन प्रारम्भ किया गया। ये इस प्रकार है--
1. आगामी 22फरवरी को होने वाली अतिमहत्वपूर्ण सुनवाई हेतु तैयारी, कोष से सम्बंधित सुचिता और उपयुक्त वकीलों का चयन हो इसपर जोर दिया गया तथा आये हुए समस्त साथियों के विचारों के अनुसार इसपर क्रियान्वयन होगा।।
2. साथ ही भविष्य में हमारा अस्तित्व इसी प्रकार बना रहे इस हेतु संगठन को मजबूत बनाने की प्रक्रिया त्वरित शुरू होने पर मुहर लगी जो कि 22 की सुनवाई के बाद अपना मूल स्वरुप प्राप्त करेगी।।
3. सोशल मीडिया पर भ्रामक खबरों से कोई साथी न परेशान हो इस हेतु अधिकृत फेसबुक और whatsapp पेज बनेगा उसी पर समस्त जानकारी साझा होगी।।
4. भविष्य में संगठन को अत्याधुनिक बनाया जायेगा उसपर विस्तार से चर्चा सुनवाई बाद ।।
5. वित्तीय सुचिता हेयु सभी जिलो से परामर्श और व्यय हेतु जिले से कोई भी साथ जा सकता है।।
धन्यवाद्।।
आपका-
सुधेश पाण्डेय
उ0प्र0 टेट मोर्चा।।

sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines