Advertisement

अब 180 दिन के भीतर मिलेगी डिग्री, UGC ने गाइड लाइन की जारी

अब विद्यार्थियों को तय समय सीमा के अंदर डिग्री मिल जाएगी। डिग्री लेने की औपचारिकताओं की पूर्ति के बाद विद्यार्थियों को विश्वविद्यालय बिना लेट लतीफी के डिग्री उपलब्ध करा देगा।
दरअसल, विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) ने विश्वविद्यालयों से कहा है कि वे बगैर किसी देरी के छात्रों को डिग्री दिए जाने के नियमों का पालन करें। यह कदम तब उठाया गया है जब यूजीसी को डिग्री दिए जाने में विश्वविद्यालयों की तरफ से की जाने वाली देरी की कई शिकायतें मिलीं। 1कुलपतियों को लिखे पत्र में यूजीसी ने कहा है कि नियमों के मुताबिक, परीक्षा परिणाम घोषित होने के 180 दिनों के भीतर डिग्री दे दी जानी चाहिए। इधर इलाहाबाद केंद्रीय विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक प्रो. एचएस उपाध्याय ने बताया कि यूजीसी की गाइड लाइन प्राप्त हो चुकी है। तय समय सीमा के अंदर हर हाल में डिग्री उपलब्ध करा दी जाएगी। आदेश का शत प्रतिशत पालन होगा।
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines

UPTET news