72825 परिवार के सम्मानित अध्यापकों : हम सब सहायक अध्यापक के पद पर सुप्रीम कोर्ट के अंतरिम आदेश से सेवारत हैं और प्रथम बैच ने वेतन में एक इन्क्रीमेंट प्राप्त भी कर लिया है। 7वें वेतन आयोग से लगभग 38000 रुपया प्रति माह का वेतन भी प्राप्त होने वाला है। निरन्तर सेवा और वेतन प्राप्ति सुप्रीम कोर्ट के अंतिम आदेशों के प्रसाद पर्यन्त है।
चाहे एक मिनट की सुनवाई चली हो हमने किसी प्रकार का रिस्क नही लेकर अपने वरिष्ठ अधिवक्ता श्री शरण को कोर्ट अवश्य भेजा।
कर्मण्येवाधिका रस्ते के सद मंत्र को अपने मन मष्तिष्क में रखते हुए केवल 72825 ओल्ड एड की पैरवी का निरन्तर प्रयास हमने किया है।
यह तो भगवान ही जानते होंगे की 22 फ़रवरी को एक मिनट केस सुना जाएगा या एक पूरे दिन परन्तु हमें अपना कर्म सही दिशा में करना है और यह कभी नही भूलना है कि एकेडेमिक मेरिट का एक और विज्ञापन अभी भी अस्तित्व में है और उसकी पैरवी के लिए राकेश द्विवेदी जैसा तगड़ा वकील हर डेट पर कपिलदेव यादव द्वारा कोर्ट में भेजा जाता रहा है। मित्रो मैं न ही आपका भयदोहन कर रहा हूँ न ही स्वयं डर रहा हूँ । परंतु शत्रु को कभी कमजोर नही समझना चाहिए और *सतर्कता ,सफलता की कुंजी है*।
हमारी टीम पर विश्वास करने वाले अध्यापक बन्धुओं की मांग और विचार विमर्श के कारण हमने इस बार श्री अमरेन्द्र शरण के अतिरिक्त एक और वरिष्ठ अधिवक्ता हायर कर लिया है, जिसका नाम हम सुरक्षा कारण से ओपन नही कर रहे हैं ।सूरी साहब द्वारा हमारा केस लड़े जाने से इंकार करना इस गोपनीयता का कारण है।इस वरिष्ठ अधिवक्ता का नाम हम 20 फ़रवरी को ब्रीफिंग के उपरान्त बतायंगे।
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines
- सरकार अब सबको देगी फिक्स पगार! ये है तैयारी , बजट के दौरान हो सकता है एलान
- 9342 एलटी ग्रेड शिक्षकों की भर्ती : यूपी डेस्को ने छिपाए आवेदन
- 22 फरवरी : 15-16 वें संशोधन से निकली भर्तियों ( लगभग 99000 चयनित ) को दीपक मिश्राजी रद्द नहीँ करेंगे ...
- आगामी 22 फरवरी को फाइनल हियरिंग के दौरान निम्न बिन्दुवों का निस्तारण होना हैं...............
- हमे टेट 2011से ही job मिलेगी , इसके निम्न कारण हैं..................
चाहे एक मिनट की सुनवाई चली हो हमने किसी प्रकार का रिस्क नही लेकर अपने वरिष्ठ अधिवक्ता श्री शरण को कोर्ट अवश्य भेजा।
कर्मण्येवाधिका रस्ते के सद मंत्र को अपने मन मष्तिष्क में रखते हुए केवल 72825 ओल्ड एड की पैरवी का निरन्तर प्रयास हमने किया है।
यह तो भगवान ही जानते होंगे की 22 फ़रवरी को एक मिनट केस सुना जाएगा या एक पूरे दिन परन्तु हमें अपना कर्म सही दिशा में करना है और यह कभी नही भूलना है कि एकेडेमिक मेरिट का एक और विज्ञापन अभी भी अस्तित्व में है और उसकी पैरवी के लिए राकेश द्विवेदी जैसा तगड़ा वकील हर डेट पर कपिलदेव यादव द्वारा कोर्ट में भेजा जाता रहा है। मित्रो मैं न ही आपका भयदोहन कर रहा हूँ न ही स्वयं डर रहा हूँ । परंतु शत्रु को कभी कमजोर नही समझना चाहिए और *सतर्कता ,सफलता की कुंजी है*।
हमारी टीम पर विश्वास करने वाले अध्यापक बन्धुओं की मांग और विचार विमर्श के कारण हमने इस बार श्री अमरेन्द्र शरण के अतिरिक्त एक और वरिष्ठ अधिवक्ता हायर कर लिया है, जिसका नाम हम सुरक्षा कारण से ओपन नही कर रहे हैं ।सूरी साहब द्वारा हमारा केस लड़े जाने से इंकार करना इस गोपनीयता का कारण है।इस वरिष्ठ अधिवक्ता का नाम हम 20 फ़रवरी को ब्रीफिंग के उपरान्त बतायंगे।
- Tet पात्रता परीक्षा है ना की अर्हता परीक्षा
- मानव संसाधन विकास राज्यमंत्री द्वारा दिए गए आश्वासन का सार :उ0प्र0 में सरकार बनने पर निम्न कार्यवाही होगी
- 22 फरवरी को टेट मेरिट ,एकेडमिक मेरिट और शिक्षामित्र समायोजन पर पूरा दिन सुनवाई होगी
- चाचा शिवपाल ने की अंजना ओम कश्यप के साथ बेहद शर्मनाक हरकत! यहा क्लिक कर देख विडियो!
- 90/105 जैसी बाध्यता सिर्फ 72,825 चयन प्रक्रिया में सामान्य चयन प्रक्रिया के अंतर्गत आने वाले अभ्यर्थियों के लिए : मयंक तिवारी
- 15 वें संसोधन के जीतने के चांस बहुत ही कम
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines