सारा ध्यान 22 फरवरी की सुनवाई पर केन्द्रित : कपिलदेव यादव

एकेडमिक टीम मुख्य लीडर कपिलदेव यादव जी की पोस्ट आज आयी जिसमे उन्होने किसी भी जी ओ न आने की बात कही और सारा ध्यान 22 फरवरी की सुनवाई पर केन्द्रित करने को कहा है... जी ओ के नाम पर याचियो से लिये जाने वाले पैसे का भी विरोध किया है.....
कपिलदेव जी की बदौलत ही याची लाभ सम्भव हुआ है.. कपिल जी की बातो पर प्रश्नचिह्न भी नही लगाया जा सकता.... किन्तु आज एक महीने से जो लखनऊ मे अपना घर छोड़ कर हमारे लीडर्स जिस लगन से कार्य कर रहे.. उनके कार्य मे भी कोई प्रश्नचिह्न नही है क्योंकि उनका कार्य सराहनीय.. है.... मै स्वयं अचयनित याची हूं... मै सभी से इतना निवेदन करूंगा कि समय कम है सभी संगठित होकर 22 फरवरी की सुनवाई के लिये कमर कस ले और जी ओ को ईश्वर का आशीर्वाद समझकर वही छोड़ दे उसे आना होगा जब तभी वो आयेगा..... किन्तु इस जी ओ के इंतजार मे 22 फरवरी न भूले... क्योंकि इस जी ओ का मुख्य आधार 22 की सुनवाई ही है....सभी याची मीटिंग मे जाये मीटिंग मे उपस्थित होना आवश्यक है किन्तु वहॉ अपने विवेक का प्रयोग अवश्य करे..... किसी भी व्यक्ति की निन्दा न करे... हम सब एक भावी शिक्षक है यह कार्य हमारे लिये अशोभनीय है.... सभी अग्रणी बन्धुओ से इतना निवेदन है कि... कपिल जी की और आप सभी की पोस्ट मे जो विरोधाभास है उसे याचियो के मध्य कन्फर्म करे... क्योकि याची आज भी दुविधा मे की आखिर सच क्या है... मेरे मन मे जो दुविधा है उसे ही दूर करने के लिये मैने ये पोस्ट डाली है ..मै कोई नेता नही हूं मै एक अचयनित याची हूं.. और न मेरा कोई उद्देश्य है कि मै किसी के कार्य पर कोई प्रश्नचिह्न करूं...क्योंकि सभी लीडर्स का कार्य अपनी अपनी जगह सराहनीय है....फिर भी मेरी इस पोस्ट से किसी की भावनाओं को ठेस पहुंची हो तो आप सबका अनुज होने के नाते क्षमाप्रार्थी हूं आपका अनुज सौरभ......
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines