22 फरवरी को मा सुप्रीम कोर्ट में शिक्षा मित्र समायोजन की बैधता एवं बीएड टीईटी मुद्दे पर सुनवाई निश्चित: गाजी इमाम आला

सभी जिला अध्यक्ष /ब्लाक अध्यक्ष को आवश्यक निर्देश।
आप सभी जानते हैं कि 22 फरवरी को मा सुप्रीम कोर्ट में शिक्षा मित्र समायोजन की बैधता एवं बी एड टी ई टी मुद्दे पर सुनवाई निश्चित है।
आप लोगों को पहले ही अवगत करा दिया गया है कि इस सुनवाई में किसी भी तरह की कोई लापरवाही ठीक नहीं है। हम अपने पिछले पोस्ट में ही लिख दिये थे कि कम से कम 10-15 दिन पहले न्यायिक शुल्क हर हाल में जमा कर दे, इस केस में सुनवाई से पहले अधिवक्ताओं को फीस का भुगतान भी करना है और समुचित तैयारी भी करनी है, इसलिए मित्रों समय कम है तत्काल कुआ खोदने से पानी नहीं निकलता है, सभी ब्लाक अध्यक्ष, अपने अपने जिला अध्यक्षों से सम्पर्क कर तत्काल संगठन के खाते में जमा कर दे या चेक दृारा  संगठन के सक्क्षम् पदाधिकारी को दे कर रिसीव ले ले, मित्रों आप लोगों को बार बार आगाह कर रहे हैं, समय से पहले लगे हुए शुल्कों का भुगतान अवश्य कर दे।
उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षा मित्र संघ का सुप्रीम कोर्ट की तैयारी एक  या दो दिन, तीन दिन तक बहस चले तैयारी हर दिन की मजबूती से किया जा रहा है।
जिन अधिवक्ताओं को संगठन के तरफ से खडे किये जा रहे हैं।
(1) पी चिदंबरम जी सीनियर अधिवक्ता,सांसद,पूर्व वित्त मंत्री भारत सरकार।
(2) रूपेन्द्र सिह सूरी जी सीनियर अधिवक्ता, अध्यक्ष सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन।
(3) पराग ति्पाठी जी, सीनियर अधिवक्ता सुप्रीम कोर्ट।
(4) अमित सिब्बल जी सीनियर अधिवक्ता सुप्रीम कोर्ट।
(5) मनोज प्रसाद श्रीवास्तव सिनियर अधिवक्ता सुप्रीम कोर्ट व सदस्य सचिव सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन।
एंव जूनियर अधिवक्ताओं व ए ओ आर मौजूद रहेंगे।
संगठन के दृारा कोशिश किया जा रहा है सरकार व परिषद् के तरफ से सीनियर अधिवक्ता खडे हो।
(1) परिषद् के तरफ से, राजू रामचंद्रम जी सीनियर अधिवक्ता सुप्रीम कोर्ट।
(2) सरकार के तरफ से के के बेडुगोपाल जी सीनियर अधिवक्ता सुप्रीम कोर्ट।
एंव
सरकार / परिषद् के तरफ से,
एम आर शमशाद जी एडवोकेट।
अभिषेक श्रीवास्तव जी एडवोकेट।
।। ।। संगठन के तरफ से,
अजय श्रीवास्तव जी एडवोकेट।
गौरव यादव जी एडवोकेट।
यह भी सरकार/संगठन के तरफ से खडे होकर सहयोग करेंगें।
नोट:- जरूरत के अनुसार और भी अच्छे अधिवक्ताओं को खडा किया जा सकता है।
* हम यह भी अपेक्क्षा रखते हैं कि और  संगठन, टीम से आप लोग एक ही अधिवक्ता खडे करे लेकिन अच्छे अधिवक्ता हो और संगठन व सरकार के अधिवक्ताओं से तालमेल बैठा कर चले, मनमाने ढंग से कोर्ट में बहस करना ठीक नहीं रहेगा।
                    गाजी इमाम आला
                       प्रदेश अध्यक्ष,
उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षा मित्र संघ
 के साथ
आपका
शिव श्याम मिश्र
प्रांतीय प्रवक्ता जिलाध्यक्ष बहराइच
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines