सुप्रभात साथियों मुझे नही लगता कि अतिरिक्त पदों पर बी. एड. टेट उत्तीर्ण याची नियुक्ति पा सकते हैं और वो भी बिना शिक्षा मित्र प्रशिक्षण को रद्द करवाये। रही बात दूसरे या तीसरे चौथे विज्ञापन की यह तभी संभव हो सकता है जबकि उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा विभाग में पद रिक्त हों।
याचियों के लिए व्यक्तिगत व सामूहिक सलाह यही है कि मुझसे कोई पूँछे कि क्या हम अतिरिक्त आर्थिक सहयोग राशि वर्तमान में जारी किए जा रहे खातों में जमा करें तो मेरा यही मानना व स्पष्ट कहना है कि जितने पैसो 1500/2000 में आप लोगों ने खर्च किया था, इतने कम पैसो में आप अपनी पैरवी तो दूर याचिका तक नही डलवा सकते थे। जिसके लिए आप लोगों ने अपने हाथ सिकोङ रखे हैं। सर्वप्रथम मेरा यही मानना है कि कोई भी आमयाची चाहे वो जिस टीम में याची बना हो परन्तु उसको शिक्षा मित्रों के विरुद्ध कार्रवाई करने वाली सफल सक्रिय टीम को तत्काल प्रभाव से सहयोग करना चाहिए।
24 फरवरी के पहले बने याचियों की संख्या सरकारी हलफनामे के हिसाब से 34509 है और इसमे यदि 25000 याची प्रति व्यक्ति कम से कम 300 रुपये आर्थिक सहयोग देकर भी इस प्रकार की टीम को सहयोग देता है तो आराम से बङे से बङा सीनियर अधिवक्ता खङा किया जा सकता है परन्तु आवश्यकता है अपनी जिम्मेदारियों को वहन करने की सहयोग की समर्पण की और हकीकत में सबसे ज्यादा विस्वास की। यही समझ लो कि हम स्वयं 500 रुपये खर्च करके दिल्ली जाकर सुप्रीम कोर्ट में जाकर माथा टेक आये हैं। ठोस कटु सत्य कहूँगा, लिखूँगा चाहे कोई मुझे डिसलाईक करे या मुझे गालियाँ दें। आप सभी को जगाता रहूँगा चाहे मुझे गलत ही क्यों न समझते रहें।
आपका शुभ चिंतक अचयनित याची गगन कुमार सोनी वाट्सप नं 9795798970 जै काशी विश्वनाथ जै महाकाल
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines
- UPTET: टीईटी मोर्चे ने बनाई रणनीति, सुनवायी में दमदार पैरवी के लिए बनाई कार्ययोजना
- UPTET आज से ठीक 6 दिन बाद उत्तर प्रदेश के नौनिहालों के सृजनकर्ताओं का भविष्य लिखा जायेगा
- यूपी के 72825 अध्यापक भर्ती मामले में आया नया आदेश
- UPTET : 22 फरवरी को सुर्पीम कोर्ट मे इन चार बातों पर ही बहस और निर्णय होने हैं: गणेश दीक्षित
- 72825 शिक्षक मित्रों किसी भी गुट को चंदा ट्रांसफर करने में जल्दबाजी न करे : अनिल कुंडू
याचियों के लिए व्यक्तिगत व सामूहिक सलाह यही है कि मुझसे कोई पूँछे कि क्या हम अतिरिक्त आर्थिक सहयोग राशि वर्तमान में जारी किए जा रहे खातों में जमा करें तो मेरा यही मानना व स्पष्ट कहना है कि जितने पैसो 1500/2000 में आप लोगों ने खर्च किया था, इतने कम पैसो में आप अपनी पैरवी तो दूर याचिका तक नही डलवा सकते थे। जिसके लिए आप लोगों ने अपने हाथ सिकोङ रखे हैं। सर्वप्रथम मेरा यही मानना है कि कोई भी आमयाची चाहे वो जिस टीम में याची बना हो परन्तु उसको शिक्षा मित्रों के विरुद्ध कार्रवाई करने वाली सफल सक्रिय टीम को तत्काल प्रभाव से सहयोग करना चाहिए।
24 फरवरी के पहले बने याचियों की संख्या सरकारी हलफनामे के हिसाब से 34509 है और इसमे यदि 25000 याची प्रति व्यक्ति कम से कम 300 रुपये आर्थिक सहयोग देकर भी इस प्रकार की टीम को सहयोग देता है तो आराम से बङे से बङा सीनियर अधिवक्ता खङा किया जा सकता है परन्तु आवश्यकता है अपनी जिम्मेदारियों को वहन करने की सहयोग की समर्पण की और हकीकत में सबसे ज्यादा विस्वास की। यही समझ लो कि हम स्वयं 500 रुपये खर्च करके दिल्ली जाकर सुप्रीम कोर्ट में जाकर माथा टेक आये हैं। ठोस कटु सत्य कहूँगा, लिखूँगा चाहे कोई मुझे डिसलाईक करे या मुझे गालियाँ दें। आप सभी को जगाता रहूँगा चाहे मुझे गलत ही क्यों न समझते रहें।
आपका शुभ चिंतक अचयनित याची गगन कुमार सोनी वाट्सप नं 9795798970 जै काशी विश्वनाथ जै महाकाल
- एक कटु सत्य शिक्षामित्र प्रकरण पे : 22 Feb सिविल अपील के फाइनल डिस्पोजल होने के पहले
- 839 में काँट छाँट की सम्भावना हो सकती है फाइनल फैसले में ?????
- तो तय हैं अब सुप्रीम कोर्ट मे य़ाची बने समस्त 60 हजार से अधिक लोग भी जोब ज़रूर पायेगे ...
- 22 को अत्यंत महत्वपूर्ण सुनवाई , सभी को अपनी पूरी तैयारी कर लेनी चाहिए...Mayank Tiwari
- 839 के आधार पर ही 24 फरवरी और उसके बाद के लोगों का टिका हुआ है भविष्य
- सुप्रीम कोर्ट के टॉप टेन के वकील की फीस और उनके मुख्य केस का विश्लेषण
- 22 फरवरी (One Day Hearing) : शिक्षामित्र और TET वैधता पर होगी जोरदार बहस
- 22 फरवरी को सुप्रीमकोर्ट में सुनवाई को लेकर गाजी इमाम आला की अपील
- सुप्रीम याची मीटिंग अपडेट : निम्नलिखित निर्णय लिए गए
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines
0 Comments