Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

72825 शिक्षक मित्रों किसी भी गुट को चंदा ट्रांसफर करने में जल्दबाजी न करे : अनिल कुंडू

प्रिय 72825 शिक्षक मित्रों ,
ब्रह्माण्ड में ब्रह्मज्ञान विधिज्ञान सामाजिक ज्ञान राजनीति ज्ञान अर्थ ज्ञान को धारण करनेवाले एकमात्र जीवित अवशेषों आप धन्य हैं l
मैं तुच्छ आपके चरणों की धूल भी नहीं , फिर भी विगत 5 वर्षों के अपने संघर्षमय जीवन से मुझे जो अनुभव रूपी अल्पज्ञान प्राप्त हुआ उसको कहने का दुस्साहस कर रहा हूँ l
जैसा कि आप सभी जानते हैं कि 22 फरवरी की सुनवाई निश्चित हो चुकी है और 22 तारीख को टेट की फ़तेह का फ़तवा लिखने के लिए उत्तर प्रदेश में 72825 में चयनित व अचयनित , जूनियर में चयनित व अचयनित , शिक्षामित्रों में समायोजित व असमायोजित और बी टी सी वाले सभी दिग्गज ताल ठोखने को तैयार हैं l
सभी गुट व् उनके प्रचारक हमेशा की तरह सोशल मीडिया व टेलीकांफ्रेंसिंग के द्वारा बड़े बड़े वरिष्ठ अधिवक्ताओं के नामों के सहारे न्याय की जंग के मैदान में ज़ोर आज़माइश करते नज़र आने लगे हैं l
परन्तु
प्रश्न यह है कि क्या फरवरी माह की अति महत्वपूर्ण 22 तारीख के लिए केवल सोशल मीडिया पर बड़े बड़े वकीलों के नाम उछाल देने से वकील भौतिक रूप से कोर्ट रूम में उपस्थित हो जाएंगे ??????
मुझे इसमें ज़रा सा भी शक नहीं बल्कि पूरा यकीन है कि इस 22 तारीख को भी टेट का क्रूर इतिहास स्वंय को दोहरायेगा और यह इतिहास पिछली कुछ तारीखों से नहीं दोहराया जा रहा , पहली तारीख से दोहराया जा रहा है l
लेकिन जानता हूँ कुछ भी कहने का कोई लाभ नहीं , इसमें कसूर किसी का नहीं ,हम हिंदुस्तानी बड़े दिलवाले होते , बड़े बड़े से अपराध माफ़ कर देते हैं और भूल भी जाते हैं l
क्या करें ?? स्मरणशक्ति बहुत कमजोर होने के कारण हर बार धोखा जो दे जाती है l
सिब्बल काण्ड , दवे काण्ड व नागेश्वर काण्ड कोई डायनासौर युग के किस्से नहीं हैं इसी शताब्दी के हैं और इनको अंजाम देने वाले भी मंगल ग्रह के नहीं थे , ये वही लोग थे जिन पर आप बार बार विश्वास करते रहे और ये हर बार उस विश्वास का मज़ाक बनाते रहे l
इसलिए साथियों मेरी आप सभी से करबद्ध अपील है -
(मुख्यतः जनपद स्तर व ब्लॉक स्तर पर बड़ी लग्न व मेहनत से हर तारीख के लिए अपनी विश्वसनीयता के दम पर चंदा जमा करने वाले जिला अध्यक्षों व ब्लॉक अध्यक्षों से )
कृपा करके , इस बार किसी भी गुट को तब तक चंदा ट्रांसफर न करें जब तक वह अपने द्वारा घोषित बड़े वकील को हायर करने का कोई पुख्ता प्रमाण सार्वजानिक न कर दें क्योंकि यह आपकी अपनी विश्वसनीयता व जवाबदेही का प्रश्न है l
किसी भी गुट को चंदा ट्रांसफर करने में जल्दबाजी न करे क्योंकि किसी भी सीनियर वकील की फीस तारीख से एक दिन पहले शाम को जमा की जाती है इसलिए 20 फरवरी तक जो अपने वकील की पुख्ता जानकारी दे उसको 21 फरवरी में चंदा ट्रांसफर कर दिया जाये l
ऐसा मेरा विचार है बाकी आप सब समझदार हैं अपने विवेक से बेहतर ही करेंगें l
अंततः महाभारत में वर्णित एक श्लोक
*परस्य पीडया लब्धं धर्मस्योल्लंघनेन च आत्मावमानसंप्राप्तं न धनं तत् सुखाय वै*
अर्थात
👉दुसरोंको दु:ख देकर , धर्मका उल्लंघन करकर या खुद का अपमान सहकर मिले हुए धन से सुख नही प्राप्त होता
आपका अपना 💀
*अनिल कुंडू*
नोट : उपरोक्त लेख लेखक के पूर्णतः निजी विचार हैं , इनका किसी विशेष गुट के प्रति समर्थन या विरोध से कोई लेना देना नहीं l चूँकि लेखक भी 72825 का एक हिस्सा है और उसे भी निष्पक्ष विचार व्यक्त करने की पूर्ण स्वतन्त्रता है l
Image may contain: text
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines

Post a Comment

0 Comments

latest updates

latest updates