Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

उच्च शिक्षा राज्यमंत्री शारदा शुक्ला बर्खास्त, सपा से बगावत करने की मिली सजा

लखनऊ : मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने सपा से बगावत कर रालोद से चुनावी समर में कूदे उच्च शिक्षा राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) शारदा शुक्ला को मंत्रिमंडल से बर्खास्त कर दिया।
मुख्यमंत्री की सिफारिश पर राज्यपाल राम नाईक द्वारा शारदा की बर्खास्तगी के प्रस्ताव को हरी झंडी देने के बाद मुख्य सचिव राहुल भटनागर ने अधिसूचना भी जारी कर दी है। शारदा मंत्री पद पर सिर्फ सात माह रह पाए। 1समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव के करीबी शारदा प्रताप शुक्ला परिवार में संग्राम के समय भी उनके साथ थे, सपा का राष्ट्रीय अधिवेशन आयोजित करने के शपथ पत्र पर भी उन्होंने हस्ताक्षर नहीं किए थे। मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के सपा का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने के बाद शारदा का टिकट काट दिए जाने की आशंका हो गई थी और यह माना जा रहा था कि मुख्यमंत्री अपने चचेरे भाई अनुराग यादव को सरोजनीनगर विधानसभा से चुनाव लड़ाना चाहते हैं। इसी आशंका में गत दिनों में शारदा प्रताप ने रालोद के टिकट पर सरोजनीनगर विधानसभा से पर्चा दाखिल कर दिया। अगले दिन अनुराग यादव ने सपा प्रत्याशी के रूप में नामांकन किया।
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines

Post a Comment

0 Comments

latest updates

latest updates