मध्यम वर्ग को सस्ते होमलोन का तोहफा , यह तोहफा सालाना 18 लाख रुपये तक की आय वालों को मिलेगा

कुछ दिन पहले ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संकेत दिया था कि मध्यवर्ग पर बोझ घटाया जाएगा। सरकार की नजरें इनायत शुरू हो गई हैं। देने की सरकार की घोषणा के तहत मध्य आय वर्ग के लोगों को भी सस्ता होम लोन देने का फैसला किया गया है।
बुधवार को इसके लिए दिशानिर्देश जारी कर दिया गया है। सरकार का यह तोहफा सालाना 18 लाख रुपये तक की आय वालों को मिलेगा। जाहिर है कि एक बड़ा वर्ग सरकार की इस रियायत में हिस्सेदार होगा।1मध्य आय वर्ग के लिए रियायती दर पर होम लोन मुहैया कराने के लिए तैयार दिशानिर्देश को केंद्रीय शहरी विकास और शहरी आवास मंत्री एम वेंकैया नायडू ने बुधवार को जारी किया। नायडू ने कहा कि देश की आबादी में सबसे अधिक मध्यवर्ग है। इसके हित संरक्षण के लिए प्रधानमंत्री पहले ही आश्वासन दे चुके हैं। छह से 18 लाख की वार्षिक आय वाले इसके पात्र होंगे। लेकिन चालू साल के एक जनवरी के बाद होम लोन प्राप्त करने वाले इसका लाभ उठा सकते हैं। मध्य आय वर्ग के लिए सस्ते होम लोन से उन्हें मकान लेने में सहूलियत मिलेगी। बीस साल की अवधि वाले मकान कर्ज पर अधिकतम 2.35 लाख रुपये की ब्याज सब्सिडी देने का प्रावधान किया गया है। ब्याज दर में तीन फीसद की रियायत दी जाएगी।

sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines