कल मैं सीटीईटी की परीक्षा देने गया था। मैं करीब आधा घंटा पहले ही कक्षा में बैठ गया था जाकर। मेरे पड़ोस की सीट पर एक सजी धजी महिला बैठी थीं, उम्र करीब 28 से 30 साल होगी। खाली बैठे बैठे बात चीत चल गई, मैंने पूछा आप कहाँ से हैं। उन्होंने अपने गाँव का नाम बताया तथा कहा कि वह 'टीचर' हैं।
घंटी बजी तथा ड्यूटी कर रहीं मास्टरनी ने पेपर बाँट दिए। पेपर के बीच से 'ओएम्आर शीट' निकाल के हमने भरनी शुरू कर दी। सीटीईटी में फॉर्म भरते समय 'भाषा 1' तथा 'भाषा 2' में अलग अलग भाषाएँ चुननी होती हैं। तथा जो भी भाषा आपने आवेदन के वक्त चुनी थी वह आपको अपनी शीट में भाषा कोड सहित भरनी होती है। अंग्रेजी भाषा का कोड '01' तथा हिंदी का '02' होता है। पेपर भी आपको चुनी हुई भाषा के अनुसार ही हल करना होता है।
मैंने फटाफट पेपर हल करना शुरू किया तथा लगभग 4:15 PM पर पेपर निपटा कर बैठ गया। देखा तो भौजाई थोड़ी परेशान लग रही थीं, मैंने सोचा पूछूँ लेकिन आवाज न हो इसलिए नहीं पूछा। थोड़ी देर में उन्होंने खुद ही ड्यूटी कर रही मैडम को बुलाया था पूछने लगी यह लैंग्वेज कोड कैसे भरा जाएगा। दरअसल, उन्होंने फॉर्म भरते समय भाषा 1 में चुनी थी हिंदी तथा भाषा 2 में अंग्रेजी चुनी थी लेकिन पेपर में उन्होंने भाषा 1 में अंग्रेजी तथा भाषा 2 में हिंदी हल कर दी थी। मैंने उचक के देखा तो भौजाई ने करीब 70-80 प्रश्न कर लिए थे तथा पेपर खत्म होने में मात्र 10 मिनट बचे थे उन 70-80 प्रश्नों में 60 तो भाषा गलत लिखने की वजह से गलत हो गए, बाकी बचे 20 या 30 प्रश्न, उनमे आप स्वयं अंदाजा लगा लीजिए कितने सही होंगे उनके।
कल को यदि शिक्षा मित्र टीईटी में उत्तीर्ण होने के अंकों को 20 अथवा 30 कराने की मांग करने लगें तब चौकियेगा मत। यह लोग सड़क/रोड/रेलवे ट्रैक जाम करना जानते हैं, जज और मोदी जी का पूतला फूंकना जानते हैं। मार पीट जानते हैं। बच्चों को पटकना तथा मिड डे मील फैकना आता है लेकिन टीईटी पास करना 95% शिक्षा मित्रों के बस की बात नहीं है। टीईटी पास करना तो दूर ओएम्आर शीट भरना तक नहीं जानते हैं यह लोग।
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines
- प्राथमिक शिक्षकों को मिल सकता है 38-44 हज़ार प्रति माह वेतन, उच्च प्राथमिक शिक्षकों को 50-57 हज़ार प्रति माह वेतन
- 12460 शिक्षक भर्ती के सम्बन्ध में शिक्षामित्रों को कंसीडर करने से सम्बंधित लेटर
- सचिव ने मांगा परिषदीय विद्यालयों में नगरीय व ग्रामीण क्षेत्रों के अध्यापकों का विवरण
- शिक्षामित्रों की भर्ती/ समायोजन के सम्बन्ध में MHRD मिनिस्टर का राज्यपाल श्री राम नाईक को प्रेषित पत्र
- मुख्यमंत्री को सुझाव : प्राथमिक शिक्षा को बेहतर बनाए बिना यूपी का भला होना संभव नहीं
घंटी बजी तथा ड्यूटी कर रहीं मास्टरनी ने पेपर बाँट दिए। पेपर के बीच से 'ओएम्आर शीट' निकाल के हमने भरनी शुरू कर दी। सीटीईटी में फॉर्म भरते समय 'भाषा 1' तथा 'भाषा 2' में अलग अलग भाषाएँ चुननी होती हैं। तथा जो भी भाषा आपने आवेदन के वक्त चुनी थी वह आपको अपनी शीट में भाषा कोड सहित भरनी होती है। अंग्रेजी भाषा का कोड '01' तथा हिंदी का '02' होता है। पेपर भी आपको चुनी हुई भाषा के अनुसार ही हल करना होता है।
मैंने फटाफट पेपर हल करना शुरू किया तथा लगभग 4:15 PM पर पेपर निपटा कर बैठ गया। देखा तो भौजाई थोड़ी परेशान लग रही थीं, मैंने सोचा पूछूँ लेकिन आवाज न हो इसलिए नहीं पूछा। थोड़ी देर में उन्होंने खुद ही ड्यूटी कर रही मैडम को बुलाया था पूछने लगी यह लैंग्वेज कोड कैसे भरा जाएगा। दरअसल, उन्होंने फॉर्म भरते समय भाषा 1 में चुनी थी हिंदी तथा भाषा 2 में अंग्रेजी चुनी थी लेकिन पेपर में उन्होंने भाषा 1 में अंग्रेजी तथा भाषा 2 में हिंदी हल कर दी थी। मैंने उचक के देखा तो भौजाई ने करीब 70-80 प्रश्न कर लिए थे तथा पेपर खत्म होने में मात्र 10 मिनट बचे थे उन 70-80 प्रश्नों में 60 तो भाषा गलत लिखने की वजह से गलत हो गए, बाकी बचे 20 या 30 प्रश्न, उनमे आप स्वयं अंदाजा लगा लीजिए कितने सही होंगे उनके।
कल को यदि शिक्षा मित्र टीईटी में उत्तीर्ण होने के अंकों को 20 अथवा 30 कराने की मांग करने लगें तब चौकियेगा मत। यह लोग सड़क/रोड/रेलवे ट्रैक जाम करना जानते हैं, जज और मोदी जी का पूतला फूंकना जानते हैं। मार पीट जानते हैं। बच्चों को पटकना तथा मिड डे मील फैकना आता है लेकिन टीईटी पास करना 95% शिक्षा मित्रों के बस की बात नहीं है। टीईटी पास करना तो दूर ओएम्आर शीट भरना तक नहीं जानते हैं यह लोग।
- भाजपा सरकार से शिक्षक संघ को बड़ी उम्मीद : मलिक
- शिक्षिका के साथ संचालक का आपत्तिजनक वीडियो वायरल
- शिक्षामित्रों जो आश्वासन केंद्र व NCTE ने दिया उसके पीछे का सच और क्या है इसका तोड़?
- होटल में शिक्षिका के साथ धरे गए BEO , पढ़ें क्या है आखिर पूरा मामला :
- हिमांशु राणा , क्या हैं अहम दो बातें ? : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines