भाजपा सरकार से शिक्षक संघ को बड़ी उम्मीद : मलिक

सहारनपुर : उत्तर प्रदेश मान्यता प्राप्त विद्यालय शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष डा.अशोक मलिक ने कहा कि संगठन भाजपा सरकार से मांगों को पूरा करने की उम्मीद रखता है। उन्होंने मदरसा शिक्षकों के समान मानदेय और अल्पसंख्यक बच्चों को समान छात्रवृत्ति दिलाए जाने की मांग की।

सोमवार को लेबर कालोनी स्थित बीडीएम पब्लिक स्कूल में हुई बैठक को संबोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष डा. मलिक ने कहा कि चुनाव के दौरान भाजपा ने समान शिक्षा का वायदा किया था। इसके लिए 25 मार्च को लखनऊ में सरकार से बातचीत की जाएगी। यदि सरकार हमारी मांगें पूरी करती है तो संगठन हर स्तर पर सरकार का साथ देगा। बीएम पांडे व धनंजय शर्मा ने कहा कि परिषदीय स्कूलों में लागू योजनाओं को पूरा करने के लिए पूर्ववर्ती सरकार ने अरबों रुपये पानी की तरह बहा दिए। उन्होंने परिषदीय स्कूलों को समाप्त कर मान्यता प्राप्त स्कूलों को अनुदान दिए जाने की मांग की। विरेंद्र पंवार, केपी ¨सह, सुशील रोहिला, अमर राणा, देवरानी, नकली राम, अर¨वद शर्मा, प्रवीन गुप्ता, शबना बेगम, सरिता शर्मा, वजाहत खान, बीएन पांडे, विनोद कुमार, विश्वास, दिनेश कुमार, राकेश सैनी व अमरदीप आदि मौजूद थे।
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines