Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

देश के समस्त अस्थाई व अप्रशिक्षित सेवारत अध्यापक साथियो कों बधाई: सरकार ने अप्रशिक्षित को प्रशिक्षित करने की अवधि बढा कर 31 मार्च 2019 की

देश के समस्त अस्थाई व अप्रशिक्षित सेवारत अध्यापक साथियो कों बधाई। अखिल भरतीय अस्थाई अध्यापकों (शिक्षामित्र,पैरा टीचर,गैस टीचर,शिक्षा प्रोवाइडर,शिक्षा कर्मी,विधार्थी मित्र,रहबरे तालीम,बस्तीशाला शिक्षक आदि) पूरे देश मे कार्यरत है,
उत्तर प्रदेश मे कार्यरत शिक्षा मित्रों को प्रशिक्षण देकर ट्रेन्ड कर दिया गया है कुछ चार, पाँच सौ की संख्या में प्रशिक्षण से बांचित शिक्षा मित्रों का प्रशिक्षण अब हो सकेगा।

इस संसोधन का लाभ देश भर में कार्यरत पैरा टीचरों को बडे पैमाने पर लाभ मिलेगा और जो भी अप्रशिक्षित रह गये है उन्हे अब प्रशिक्षण मिल सकेगा ।
*अखिल भारतीय अस्थाई अध्यापक महासंघ*
*की प्रतिनिधि सम्मेलन कुरुक्षेत्र हरियाणा में इस माँग को उठाया गया था*
तथा कई बिन्दुओ पर आर०टी० एक्ट में संसोधन करने की माँग की गयी थी।तथा *भारत सरकार को मॉग पत्र दिया गया था*
मित्रों अभी और संसोधन होना है देश भर में कार्यरत शिक्षा मित्राें कों शिक्षक बनाये जाने का RTE Act में संसोधन कर शिक्षक बनाया जा सकता है इसका भी स्पष्टआदेश आना बाकी है उम्मीद है की यह भी बहुत जल्द संसोधित हो जाएगा इस पर अखिल भारतीय अस्थाई शिक्षक महासंघ कार्य कर रहा है।
*कल RTE Act में संसोधित कर अब अप्रशिक्षित सेवारत अस्थाई अध्यापको को(जो अनेकों नाम से सभी प्रदेशों में जाने जाते है)इनका प्रशिक्षित करने की अवधि बढा कर 31 मार्च 2019 तक कर दी गयी है।*
धन्यवाद सभी देश भर के अस्थाई अध्यापको की लडाई लड रहे शिक्षक प्रतिनिधियों को ।
                 *भवदीय*
*गाजी इमाम आला*(राष्ट्रीय संरक्षक)उ०प्र०
*सुनील चौहान*(राष्ट्रीय अध्यक्षं)हिमांचल प्रदेश
*कौशल सिहं* (राष्ट्रीय प्रवक्ता)
*पुनीत चौधरी*(कोषाध्यक्ष)
*शशिभूषन*(महासचिव )हरियाणा प्रदेश
*रमीयुल इस्लाम शेख*(बरिष्ठ उपाध्यक्ष) बंगाल प्रदेश
           
*अखिल भारतीय अस्थाई शिक्षक महासंघ*
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines

Post a Comment

0 Comments

latest updates

latest updates

Random Posts