latest updates

latest updates

Anup Rai जी की कलम से हक़ीक़त बयां करती अखिलेश सरकार की कारनामे याचियों के प्रति

इलाहाबाद निदेशालय से ताज़ा जानकारी के अनुसार कुल 35 हज़ार याची हैं।
जिनका आदेश सर्वोच्य न्यायालय से हो चूका था।
इनकी पूरी सूचि तैयार है सिर्फ मुख्यमंत्री के आदेश का इंतज़ार हो रहा था परंतु जब हमारे साथी निदेशालय में जानकारी लेना चाहते थे तो उनको कुछ नही बताया जाता था।
परंतु जब अधिकारियों को लगा की अब अखिलेश सरकार नहीं आनी है तो फिर हमारी टीम को सच्चाई बतायी गयी।
हुआ ये की जब टेट मोर्चा का एक प्रतिनिधि मंडल लखनऊ में अखिलेश से मिला था तो मुँह पर तो अखिलेश ने हामी भर दी थी प्रमुख सचिव को भी बुलाकर बोल दिया था कि इन लोगो का काम कर दो लेकिन थोड़ी देर बाद जब टेट मोर्चा मंडल मिलकर वापस आया तो फिर अखिलेश ने फ़ोन करके अधिकारियों को साफ़ मना कर दिया की इन लोगों का नही करना है वरना शिक्षा मित्र नाराज हो जायेंगे इसीलिए हमारा कार्य नही हो पाया जबकि पूरी प्रकिया पूर्ण थी।
सिर्फ ट्रेनिंग पर भेजने का शासनादेश होना था।
अखिलेश ने सोचा इनको दुविधा में रखो वोट नही कटेगा और हम सत्ता में वापसी करेंगे।
पर हुआ उल्टा
ये पूरी हकीकत निदेशालय के कर्मचारियों से मिली है।
लिस्ट भी 35 हज़ार की ready है।
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines

latest updates