उप्र सचिवालय में फाड़ी गई सैकड़ों फाइलें

लखनऊ। विधानसभा चुनाव के परिणाम में एक तरफ भाजपा की जीत का परचम बुलंदियों की ओर जा रहा था, दूसरी ओर अधिकारी उसी तेजी से स्याह-सफेद निर्णयों से भरी फाइलें फाड़ने में जुटे थे।
उत्तर प्रदेश सचिवालय व एनेक्सी (मुख्यमंत्री सचिवालय) में सैकड़ों फाइलें फाड़कर कूड़े के ढेर में फेंकी गई। कुछ को बोरों में भरकर ले जाया गया है।वर्ष 2012 में बसपा को बेदखल कर सपा में सत्ता में आई थी, उस समय भी बड़े पैमाने पर सचिवालय में फाइलें फाड़ी गई थीं।अब शनिवार को जब विधानसभा चुनाव के परिणाम आने शुरू हुए तब अवकाश के बावजूद सचिवालय व एनेक्सी के कई दफ्तर खोले गए और यहां रखी फाइलों में फाड़-फाड़कर कूड़े के ढेर में फेंका गया।इतनी सतर्कता से फाइलों के टुकड़े किये गये है, उनका कोई हिस्सा इस्तेमाल न किया जा सके।सचिवालय के मुख्य भवन की गैलरी में फाइलों के टुकड़े पड़े रहे। एनेक्सी के पीछे के हिस्से में भी ऐसी फाइलों का ढेर लगा था।
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines