विद्यालय छोड़कर गायब शिक्षकों से मांगा स्पष्टीकरण

भीटी : विद्यालय छोड़कर गायब प्रधानाध्यापक समेत तीन शिक्षकों को खंड शिक्षा अधिकारी ने नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण मांगा है। साथ ही कार्रवाई के लिए बीएसए को भी रिपोर्ट भेजी है। मामला भीटी शिक्षा क्षेत्र स्थित प्राथमिक विद्यालय गाना महमूदपुर का है।
ग्रामीणों की शिकायत पर बीइओ ने विद्यालय की जांच संकुशल प्रभारी संतोष कुमार सिंह से करायी। जांच में बच्चे कक्ष के बाहर खेलते पाए गए थे। प्रधानाध्यापक नरेंद्र अवकाश पर थे। वहीं सहायक अध्यापक ओमप्रकाश अनुपस्थित थे। जबकि सहायक अध्यापक विवेकानंद उपस्थिति पंजिका पर हस्ताक्षर बनाकर गायब थे। खंड शिक्षा अधिकारी ने उक्त शिक्षकों को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है।

sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines