बरेली। यूपी के बरेली में बेसिक शिक्षा विभाग में रिश्वतखोरी का सनसनीखेज मामला सामने आया है। सरकारी स्कूल के अध्यापक ने रिश्वत मांगने वाले कर्मचारियों का वीडियो बना लिया और शिकायत सहित जिलाधिकारी सुरेन्द्र सिंह को सौंप दिया।
क्या था मामला
बरेली मझगवां के जलालनगर विधालय में तैनात सहायक अध्यापक नरेन्द्र कुमार ने जिलाधिकारी को बताया कि कुछ समय पहले सहायक बेसिक शिक्षा अधिकारी नरेंद्र सिंह ने ऐरियर के नाम पर अनुचित मांग करते हुये 1000 रूपये ले लिये। आरोप है कि इसके बाद से निरीक्षण के नाम पर उन्हें व साथियों को प्रताड़ित किया जाने लगा। जिसका उन्होंने वीडियो बना लिया, वीडियो बनाये जाने की जानकारी लगने पर एबीएसए के गुर्गो ने पीड़ित के साथ हाथापाई की।
देखिये वीडियो कौन, कैसे और किस काम की ले रहे रिश्वत
पीड़ित का आरोप है कि सितम्बर 16 में बाइक खराब होने के कारण वह स्कूल देर से पहुंचा। N.P.R.C हरपाल सिंह ने स्कूल का निरीक्षण किया और गैरहाजिर दिखा दिया। आरोप है कि N.P.R.C हरपाल सिंह के माध्यम से A.B.S.A ने 1500 रूपये रिश्वत लेकर वेतन जारी कर दिया। जिसका अध्यापक ने वीडियो बना लिया।
9 दिन बाद किये गए निरीक्षण में सहायक अध्यापक अमित और जय प्रकाश गैरहाजिर मिले। आरोप है कि A.B.R.C राकेश उपाध्याय ने 500 रूपये लेकर हाजरी लगवा दी। जिसका भी वीडियो बना लिया गया, नवंबर माह में मधुमक्खी आने के चलते स्कूल बंद कर पत्र व्यवहार रजिस्टर में अंकित कर दिया गया। लेकिन बगैर नोटिस दिए सभी अध्यापको का वेतन काट दिया गया और अनुचित मांग की जाने लगी।
बीएसए की बदली चाल
तीन दिन पहले पीड़ित शिकायत लेकर A.B.S.A के पास गया था। जहाँ उनके गुर्गो ने पीड़ित के साथ हाथापाई की और वेतन के नाम पर दस हजार रूपये मांगे। जिसके बाद वह B.S.A के पास पहुंचा और भ्रष्टाचार के दस्तावेज दिखाये। लेकिन भ्रष्टाचार में सामिल B.S.A ने उसे दफ्तर से ही भगा दिया। जिसके बाद पीड़ित ने जिलाधिकारी से शिकायत की। जिलाधिकारी ने B.S.A की क्लास ली और दोषियों के खिलाफ कार्यवाही के आदेश दिए हैं।
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines
- 72825 भर्ती जो आजतक भी पूरी नहीं है , जिनमे मुख्य भूमिका निभाई श्रीमान संजय सिन्हा जी ने : हिमांशु राणा
- Breaking News : बीएड/टेट उत्तीर्ण संघर्ष मोर्चा की हुई माननीय मुख्यमंत्री योगी जी से मुलाकात
- लाखों बीटीसी/ बीएड़ लोगों का भविष्य अदालती आदेशों के इंतजार में......गणेश दीक्षित
- हम सभी जागरूक शिक्षक वर्तमान से कुछ महत्व पूर्ण मुद्दों पर सरकार का नजरिया स्पष्ट होते देखना चाहते हैं : राकेश यादव
- जीन्स टीशर्ट पर बैन, महिलाओं को आना होगा साड़ी सूट में
क्या था मामला
बरेली मझगवां के जलालनगर विधालय में तैनात सहायक अध्यापक नरेन्द्र कुमार ने जिलाधिकारी को बताया कि कुछ समय पहले सहायक बेसिक शिक्षा अधिकारी नरेंद्र सिंह ने ऐरियर के नाम पर अनुचित मांग करते हुये 1000 रूपये ले लिये। आरोप है कि इसके बाद से निरीक्षण के नाम पर उन्हें व साथियों को प्रताड़ित किया जाने लगा। जिसका उन्होंने वीडियो बना लिया, वीडियो बनाये जाने की जानकारी लगने पर एबीएसए के गुर्गो ने पीड़ित के साथ हाथापाई की।
देखिये वीडियो कौन, कैसे और किस काम की ले रहे रिश्वत
9 दिन बाद किये गए निरीक्षण में सहायक अध्यापक अमित और जय प्रकाश गैरहाजिर मिले। आरोप है कि A.B.R.C राकेश उपाध्याय ने 500 रूपये लेकर हाजरी लगवा दी। जिसका भी वीडियो बना लिया गया, नवंबर माह में मधुमक्खी आने के चलते स्कूल बंद कर पत्र व्यवहार रजिस्टर में अंकित कर दिया गया। लेकिन बगैर नोटिस दिए सभी अध्यापको का वेतन काट दिया गया और अनुचित मांग की जाने लगी।
बीएसए की बदली चाल
तीन दिन पहले पीड़ित शिकायत लेकर A.B.S.A के पास गया था। जहाँ उनके गुर्गो ने पीड़ित के साथ हाथापाई की और वेतन के नाम पर दस हजार रूपये मांगे। जिसके बाद वह B.S.A के पास पहुंचा और भ्रष्टाचार के दस्तावेज दिखाये। लेकिन भ्रष्टाचार में सामिल B.S.A ने उसे दफ्तर से ही भगा दिया। जिसके बाद पीड़ित ने जिलाधिकारी से शिकायत की। जिलाधिकारी ने B.S.A की क्लास ली और दोषियों के खिलाफ कार्यवाही के आदेश दिए हैं।
- 02 Dec 2015 : वीडियो जिसमें बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष केशव प्रसाद मौर्या जी शिक्षामित्रों के विरोध में सदन में कैसे अपनी आवाज़ बुलंद कर रहे हैं
- शिक्षा मित्र पहले भाजपा से नाराजगी और सपा की जीत चाहते थे, अब सुर बदले हुए नजर आ रहे हैं , जो जीता वही सिकंदर
- शिक्षक बनने को इंतजार हुआ लंबा, शासन के निर्णय से अभ्यर्थियों में मायूसी का आलम
- यूपी की शिक्षक भर्तियों और TET विवाद पर - शिव कुमार पाठक की लेटेस्ट पोस्ट
- RTE2009 एक्ट के बाद शिक्षामित्रों की बगैर टीईटी नियुक्ति असम्भव: अतः समायोजन..... - राहुल पांडेय की कलम से
- शिक्षक भर्तियों के सम्बन्ध में आज जो लेटर जारी हुआ उसका विश्लेषण: एक लेटर क्या जारी हुआ और समस्त सोशल मीडिया में उमड़ पड़ा तूफान सा
- नई सरकार पिछले 6 माह की सभी भर्तियों की करेगी समीक्षा, मेरिट में गड़बड़ी के कारण शिक्षा विभाग की भर्तियों पर लगाई रोक
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines
0 Comments