Advertisement

एक-दो दिनों में हो सकता है यूपी में सीएम का एलान

नई दिल्ली : उत्तर प्रदेश में भावी मुख्यमंत्री की घोषणा के लिए एक दो दिनों का इंतजार करना पड़ सकता है। बुधवार की देर शाम तक विधायक दल की बैठक तय नहीं हुई थी। शीर्ष नेतृत्व मुख्यमंत्री के नामों के साथ
कैबिनेट के स्वरूप पर भी मंथन कर रहा है।
इस बीच राजनाथ सिंह ने मुख्यमंत्री के रूप में अपना नाम उछाले जाने की खबरों को व्यर्थ करार दिया। 1भाजपा नेताओं की सांसे अटकी हैं। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में जीते विधायक भी दिल्ली में डेरा जमाए बैठे हैं। बुधवार शाम तक पर्यवेक्षकों को विधायक दल की तिथि की सूचना नहीं थी। सूत्र के अनुसार गुरुवार को भी ऐसी कोई बैठक नहीं है। पर इसकी संभावना है कि इस हफ्ते के अंत तक किसी एक नाम पर सहमति बन जाएगी। मुख्यमंत्री चयन प्रशासनिक क्षमता और भाजपा के साथ जुड़े बड़े वर्ग को एक साथ जोड़कर रखने की योग्यता के आधार पर ही होगा।

sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines

UPTET news