latest updates

latest updates

महत्वपूर्ण सूचना : मौर्या जी ने दिया पुनः आश्वासन , जैसे ही सरकार का गठन होता है बी. एड. टेट. उत्तीर्ण का काम पूरा करना हमारी प्रथम प्राथमिकता

महत्वपूर्ण विशेष सूचना एवम् सन्देश : भाई अजय शकंर सूर्यवंशी जी का प्यारे समस्त अचयनित बेरोजगार याची साथियों आप सभी को सूचित किया जाता है कि आप सभी लोग फिलहाल राजधानी लखनऊँ की सर जमी पर मत आयें।
मुख्यमंत्री शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होकर अपनी ऊर्जा का व्यय न करें क्योंकि जो भी आधिकारिक रूप से काम कराया जायेगा उसके लिये हम निरंतर प्रयास में हैं तथा इसी सन्दर्भ में मैनें 11/03/2017 के दिन ही माननीय श्री केशव प्रसाद मौर्या जी से बात कर ली है और हमारे जननायक श्री मौर्या जी ने पुनः आश्वासन दिया है कि जैसे ही सरकार का गठन होता है तो आप लोगों का काम पूरा करना हमारी प्रथम प्राथमिकता होगी। साथियों मैं अजय शंकर सूर्यवंशी नही चाहता हुँ कि आप लोगों का 1000/500 रुपया व्यर्थ में लखनऊँ आने जाने में खर्च हो लेकिन उसके बावजूद भी आप सभी लोग लखनऊँ आते हैं तो वो आपकी व्यक्तिगत जिम्मेदारी व व्यक्तिगत स्वतंत्रता होगी और किसी भी प्रकार के जान माल के नुकसान की हमारी जिम्मेदारी नही होगी। साथियों आज भी 03/05/2016 के इलाहाबाद लाठी चार्ज कांड को नही भूला हुँ और न ही आजीवन भूलूँगा कि किस प्रकार से टेट नेताओं ने इलाहाबाद बेसिक शिक्षा निदेशालय के आन्दोलन में बुलाकर हम लोगों को मरने जूझने के लिए अकेला छोड़ दिया था। साथियों इलाहाबाद लाठी चार्ज कांड के विषय में कभी विस्तृत जानकारी के साथ सच्चाई को प्रकाश में लाऊँगा। जाग्रत हों, संगठित हों, सक्रिय हों तथा गद्दारों से सावधान रहें। आपका शुभ चिंतक ***भाई अजय शकंर सूर्यवंशी जी बी. एड. टेट. उत्तीर्ण संघर्ष मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines

latest updates