स्कूल में मिला ताला सभी का वेतन काटा, स्कूलों का जायजा लेने निकले बीईओ को बेसिक शिक्षा मिली बेपटरी

डलमऊ : दीनशाह गौरा ब्लॉक क्षेत्र में स्कूलों का जायजा लेने निकले बीईओ राजीव रंजन को दूसरे दिन भी बेसिक शिक्षा बेपटरी मिली। हर जगह सिर्फ शिक्षकों की मनमानी ही देखने को मिली। इस पर नाराज बीईओ ने
मनमाने अध्यापकों पर शिकंजा कसते हुए ताबड़तोड़ कार्रवाई की।
खंड़ शिक्षा अधिकारी शनिवार सुबह करीब 9.30 बजे अचानक पूर्व माध्यमिक विद्यालय अमिलिहा पहुंचे। यहां उन्हें न शिक्षक मिले और न बच्चे। विद्यालय में ताला बंद था। उन्होंने बिना अवकाश के विद्यालय बंद करने पर प्रधानाध्यापक सुरेश चंद्र, सहायक अध्यापक अरुण सिंह, उमेश कुमार व दीपक कुमार सहित पूरे स्टॉफ का एक दिन का वेतन काटने के आदेश दिए। साथ ही स्पष्टीकरण भी तलब किया है। वहीं पूर्व माध्यमिक विद्यालय रसूलपुर धरांवा में सहायक अध्यापिका सरिता यादव बीते चार दिनों से अनुपस्थित पाई गईं। बीईओ ने उनका चार दिन का वेतन काटने के आदेश दिए। वहीं एमडीएम मानक के विपरीत मिलने पर प्रधानाध्यापक बजरंगबली से जवाब मांगा है। इसी तरह प्राथमिक विद्यालय देवंगना में शिक्षक राघवेंद्र चार दिनों बिना की सूचना के लापता मिले। बीईओ ने इनका वेतन काटने के निर्देश दिया। उन्होंने ने बताया कि निरीक्षण के दौरान अनुपस्थित पाए गए सभी शिक्षकों का वेतन काटा जाएगा। शासन की मंशा के अनुरूप कार्य न करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी।

sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines