Breaking Posts

Top Post Ad

सात शिक्षक - शिक्षिकाएं निलंबित

JHANSI : सरकारी स्कूलों में शिक्षण व्यवस्था की कलई एक बार फिर खुल गई। सोमवार को बीएसए जय सिंह व खंड शिक्षा अधिकारियों ने मोंठ ब्लाक के करीब 88 स्कूलों का औचक निरीक्षण किया।
उन्हें स्कूलों में अधिकांश विद्यार्थी नदारद मिले। ऐसे में बीएसए ने 7 शिक्षक - शिक्षिकाओं को निलंबित कर दिया और डेढ़ दर्जन से ज्यादा स्कू लों के शिक्षकों पर वेतन रोकने के आदेश दिए।
बीएसए को प्राथमिक विद्यालय गौपुरा में सिर्फ 6 विद्यार्थी, उच्च प्राथमिक विद्यालय गौपुरा में दो, प्राथमिक विद्यालय परैक्षा में आठ विद्यार्थी मिले, जबकि प्राथमिक विद्यालय टोडी में न कोई विद्यार्थी मिला और न ही कोई शिक्षक। उन्होंने शिक्षक रोहित चंद्र रायकवार, चुन्नीबाई, जनमंजय सिंह व आशीष यादव को निलंबित कर दिया। बीएसए ने कन्या प्राथमिक विद्यालय अमरौख, प्राथमिक विद्यालय जरहाखुर्द, प्राथमिक विद्यालय गणेश पुरा, प्राथमिक विद्यालय सिलारी, पूर्व माध्यमिक विद्यालय पनारी क्षेत्र में भी निरीक्षण किए, जहां विद्यार्थियों की उपस्थिति कम मिली। उन्होंने पूर्व माध्यमिक विद्यालय काडोर की शिक्षिका हाजरा खान, प्राथमिक विद्यालय बम्हरौली स्टेट के शिक्षक राम कुमार सेन को स्कूल में विद्यार्थियों की उपस्थिति कम मिलने पर और प्राथमिक विद्यालय अंगथरी स्टेट की शिक्षिका अनीता गुप्ता की बिना सूचना के अनुपस्थिति पर निलंबन किया।
बीएसएस जय सिंह ने बताया कि उनके अलावा खंड शिक्षा अधिकारियों ने उच्च प्राथमिक विद्यालय खडौदा, प्राथमिक विद्यालय शाहजहां पुर, पूर्व माध्यमिक विद्यालय शाहजहां पुर, पूर्व माध्यमिक विद्यालय खजूरी, प्राथमिक विद्यालय खजूरी, प्राथमिक विद्यालय काडौर, पूर्व माध्यमिक विद्यालय सिमरिया, प्राथमिक विद्यालय सिमरिया, प्राथमिक विद्यालय बम्हरौली, प्राथमिक विद्यालय रौतयाना, पूर्व माध्यमिक विद्यालय जौरा, पूर्व माध्यमिक विद्यालय इमिलिया, पूर्व माध्यमिक विद्यालय बढेरा कला का निरीक्षण किया। यहां विद्यार्थियों की उपस्थिति बेहद कम होने पर बीएसए ने इन स्कूलों के सभी शिक्षकों का वेतन रोका है।
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines

No comments:

Post a Comment

Facebook