latest updates

latest updates

बिग ब्रेकिंग : सरकार का गठन होते ही सबसे पहले तत्काल टेट उत्तीर्ण संघर्ष कर्ताओं के गंभीर मुद्दे का निस्तारण : केशव प्रसाद मौर्या

#बिग_ब्रेकिंग_बीएड_टेट11न्यूज़ ---ब्रेकिंग न्यूज सटीक.... माननीय प्रदेश अध्यक्ष भाजपा श्री केशव प्रसाद मौर्या जी ने लखनऊँ भाजपा कार्यालय में खुले मंच से कहा कि सरकार का गठन होते ही सबसे पहले तत्काल टेट उत्तीर्ण संघर्ष कर्ताओं के गंभीर मुद्दे का निस्तारण किया जायेगा।
श्री मौर्या जी ने कहा है कि हम इस प्रकरण से पूरी तरह से अवगत हैं और हम पहले ही इस प्रकरण को संसद में उठा चुके हैं। टेट वालो की समस्या का समाधान करना प्रथम प्राथमिकता है। साथियों आपके प्रकरण को ठीक अभी कुछ देर पहले हमारे प्रेरणा स्रोत भाई साहब अजय शंकर सूर्यवंशी जी ने माननीय केशव प्रसाद मौर्या जी के सामने उठा चुके हैं । मैं भाई साहब अजय शंकर सूर्यवंशी जी की तरफ से आप सभी याची भाई बहनों से निवेदन करता हुँ कि आप सभी स्वयं भाई साहब के साथ मिलकर काम करें। इस समय बहुत से चतुर सुजान भाई साहब अजय शंकर सूर्यवंशी जी के साथ तटस्थ फोटो खिंचवाकर हाईलाईट होना चाहते हैं। ये बहुत ही गलत अनुचित तारिका है और जिसको भाई साहब ने स्वयं मुझको बताया है कि नाटकीय घटनाक्रम व आडम्बर करने वाले लोग कृपया टेट उत्तीर्ण साथियों को गुमराह करना बंद कर दें। साथियों तैयार रहें राजधानी लखनऊँ में आने की तैयारी शुरू कर दें, जल्द ही तारीख घोषित कर दी जायेगी।
त्रिपुरेश पाण्डेय ✍
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines

latest updates