latest updates

latest updates

कल के मात्र भविष्यगामी दिन शनिवार का इंतजार : बी. एड. टेट उत्तीर्ण संघर्ष मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष

सुप्रभात प्यारे अचयनित याची साथियों हमारे भाई अजय शकंर सूर्यवंशी जी को कल के मात्र भविष्यगामी दिन शनिवार का इंतजार है और अभी इस ऊहापोह की स्थिति में ज्यादा कुछ लिखना बोलना बङबोलापन व हास्यास्पद की स्थिति में खङा करना प्रदर्शित करेगा, इसलिये मित्रों कल तक की और प्रतिक्षा किया जाना अति श्रेयकर सुरक्षित रहेगा।
कल 11/03/2017 के परिणाम सकारात्मक व आशा अनुरूप रहेगें तो हम निश्चित तौर पर सच्चाई के साथ कह सकते हैं कि हम सभी 99.99% गारंटी के साथ बेसिक शिक्षा विभाग में अपना अधिकार प्राप्त करने के उत्तराधिकारी बनेगें। भगवान काशी विश्वनाथ जी हम सभी लोगों के विस्वास को अच्छुण बनाये रखें। आपका सभी का भविष्य सुखी व सम्पन्न हो ऐसी हमारी विचारधारा तथा रणनीति। आपका शुभ चिंतक गगन कुमार सोनी ***प्रेरणा स्रोत ***भाई अजय शकंर सूर्यवंशी जी बी. एड. टेट उत्तीर्ण संघर्ष मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष शासन आन रिकॉर्ड (सक्रिय भाजपा कार्यकर्ता) सम्पर्क सूत्र... 9532241189

जै महाकाल जै कामतानाथ जै काशी विश्वनाथ ***आप सभी जाग्रत हों, संगठित हों, स्वयं भाई साहब के मार्गदर्शन व सम्पर्क में तत्काल आयें बिना किसी भेदभाव के क्योंकि हमारी एक ही जाति व धर्म है कि हम सब बी. एड. टेट उत्तीर्ण जाति, सम्प्रदाय से सम्बन्ध रखते हैं।

sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines

latest updates