Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

26 अप्रैल : अब मामला निस्तारण की ओर है तो याचियों का भी दायित्व है कि वे थोड़ा समय सोशल मीडिया से निकालकर धरा-तल पर आकर स्थिति को समझें

नमस्कार मित्रों , समस्त प्रतिनिधियों से अनुरोध है- मा० सर्वोच्च न्यायालय में आगामी सुनवाई के लिए 26 अप्रैल से पहले समस्त छुट्टियों पर तय जगह तय समय पर याचियों की मीटिंग लेकर उन्हें केस के सन्दर्भ में हर बात से अवगत करा दें चूंकि अब मामला निस्तारण की ओर है तो याचियों का भी दायित्व है कि वे थोड़ा समय सोशल मीडिया से निकालकर धरा-तल पर आकर स्थिति को समझें |

मात्र सोशल मीडिया पर ज्ञान बघारने से और कार्य कर रहे प्रतिनिधियों के साथ-साथ अग्रिम पंक्ति के लिए भला बुरा कहने से नौकरी नहीं मिलेगी |
आपसी एवं आवश्यक संवाद स्थापित करें और अपनी उलझनों को दूर करें |
इसी सन्दर्भ में मेरठ के चौधरी चरण सिंह पार्क में आगामी रविवार 16 अप्रैल को सुबह 9 बजे से याचियों की मीटिंग आहूत की जाएगी जिसमे समस्त याचियों की उपस्थिति अनिवार्य है |
अंत भला तो सब भला
धन्यवाद
हर हर महादेव
आपका ______ हिमांशु राणा
Note :- समस्त जिला-प्रतिनिधि अपने जिले में मीटिंग के लिए पोस्ट डालें और सभी याचियों को अवगत भी कराएं |

sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines

Post a Comment

0 Comments

latest updates

latest updates

Random Posts