Breaking Posts

Top Post Ad

टेट में कम मार्क्स होने के वजह से अभी भी चयन , 2 मई को जीत का जश्न : राकेश यादव

सभी गुरूजनों को सुप्रभात,
सर्वप्रथम सोशल मीडिया,प्रिंट मीडिया,इलेक्ट्रॉनिक मीडिया,जो साथी इस धर्मयुद्ध,और न्याय युद्ध में सहयोग किया या सहयोग न करके आलोचना ही किये,उन सभी को इस विशाल जीत पर बधाई।
हमारे इस धर्मयुद्ध में हमारे साथ जुड़े वरिष्ठ अधिवक्ताओं,अधिवक्ताओं और एवम न्यायमूर्ति महोदय लोगो का विशेष धन्यवाद एवं आभार।"यह जीत हमारे उन साथियों को समर्पित है,जिन्होंने हमारे संघर्ष को इस मुकाम तक तो पहुँचाया,लेकिन टेट में कम मार्क्स होने के वजह से अभी चयन से दूर है।"हम सभी लोग इन साथियों के लिए प्रार्थना करेंगे, 2 मई को इन साथियों को वो सम्मान और स्थान हासिल हो जिसके वो हकदार हैं।
मित्रों टेट मेरिट के लड़ाई आज से लगभग पांच साल पहले शुरू हुआ।टेट मेरिट के लिए संघर्ष नौकरी और सम्मान से बढ़कर कर एक क्रांतिकारी विचार से प्रेरित था जिसमे हम सफल हुए।इस जीत में हमारे पीछे हमारी शक्ति बनकर खड़े हमारे माता,पिता,ईश्वर और गुरुजनो को बहुत आभार एवं अभिनन्दन।
मित्रों इस संघर्ष के दौरान हमसे जो भी गलती हुई हो उसे क्षमा चाहूंगा।खास कर अपने उन मित्रों को जिन्हें जाने अनजाने में हमने अपशब्द कहे हो या हमारे किसी व्यवहार वो व्यथित हुए हो,ऐसे साथियों से क्षमा प्रार्थी हूँ।
मित्रों संघर्ष जितना बड़ा होता है,जीत उतनी ही विशाल होती है।आपसे निवेदन है कि अपने सहकर्मियों के उसी सहृदयता के साथ जीत का जश्न मनाये,जिस धैर्य और शिद्दत के साथ आपने इस धर्मयुद्ध को जीता है।
मैं आपसे वादा करता हूँ,जहां भी जिस भी समय आप को मेरी आवश्यकता महसूस हो जरूर याद करना।
##दवा न बन सकेंगे तो दुआ हम जरूर बनेंगे##
इसी के एक बार पुनः बहुत बहुत अभिनन्दन एवं स्वागत।
धन्यवाद।
राकेश यादव
Image may contain: 8 people, people smiling, people standing and outdoorImage may contain: 2 people, tree, outdoor and closeupImage may contain: 4 people, people standing and outdoorImage may contain: 2 people, people standing and outdoorNo automatic alt text available.
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines

No comments:

Post a Comment

Facebook