सभी गुरूजनों और भावी गुरुजनो को नमस्कार,
कुछ व्यक्तिगत समस्याओं की वजह से कल आप सबसे प्रतिवाद नही कर पाया।लेकिन हमारी टीम बराबर शारदा मैडम के संपर्क में रही।
एक बात और मित्रों आप सबसे शेयर करना चाहूंगा,72825 से चयनित किसी भी शिक्षक मित्र को घबराने की या डरने की आवश्यकता नही है।आज हम विभाग में लगभग दो वर्ष से ज्यादा समय व्ययतीत कर चुके हैं,तो उसमें न्यायमूर्ति ललित सर का महत्वपूर्ण योगदान है।मुझे याद है दिसम्बर 2015 का 16 और 17 का महत्व पूर्ण दिनांक जब दीपक मिश्रा सर एकेडेमिक और टेट दोनों की वकालत कर रहे थे यहां तक कि 16 दिसम्बर को 10,000 की भर्ती दोनों को मिक्स करके आने का आदेश सरकार को दे रहे तो ललित सर ने अपने अकाट्य तर्कों से उन्हें ऐसा करने से रोका ही नही वरन दुसरे दिन टेट मेरिट का भारत में बेसिक शिक्षा में लहराने में महत्व पूर्ण योगदान दिया।यहां से हमे जो भी न्याय मिलेगा वो तार्किक और बेसिक शिक्षा के मील का पत्थर साबित होगा।
साथियो पिछली बार का 3.20 लाख हम सबका मैडम के पास जमा है।20 हजार मैडम का काटने का बाद हम सबका 3 लाख सुरक्षित है।मित्रों कुछ व्यक्तिगत समस्याओं के चलते मेरे अकाउंट में आये पैसे का हिसाब नही पड़ पाया था,आप सब उसे अब मिलान कर लें।पाठक जी और गणेश भाई के आये पैसे का हिसाब उनके वाल से मिल जायेगा-
1-Gauri Shankar prajapti-500
2-Awadh kishor mishra ji evm team-1000
3-Hemant yadav and team-4800
4-Gulab Singh and team-500
5-khadim husain ji-200
6-Ramiya Behad blok se-2900
7-Faisal Ansari-200
Total-10100 मेरे द्वारा पेमेंट किया गया-10000/
5000 चक्रेश भाई बदायूँ द्वारा मिला वो पाठक जी के पास सुरक्षित है।भूल चूक लेनी देनी।
दो बार का मेरा delhi का ट्रिप अपने खर्चे पर(500 अपने ब्लॉक से लिया केवल)।
कुछ कागजात के सिलसिले में गणेश भाई और मैं निदेशालय लखनऊ में अभी मौजूद हैं।शाम हम अपनी टीम के साथ delhi निकलेंगे।
जय हिंद,जय टेट।
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines
कुछ व्यक्तिगत समस्याओं की वजह से कल आप सबसे प्रतिवाद नही कर पाया।लेकिन हमारी टीम बराबर शारदा मैडम के संपर्क में रही।
- सुप्रीमकोर्ट में इसबार होगा फाइनल, क्योंकि इनकी बेंच में एडजोर्नमेंट नहीं होता: हिमांशु राणा
- 11 अप्रैल सुनवाई : अब देखना है कि कल दीपक मिश्र जी क्या करते है , नए ऐड पर भी इंटरिम भर्ती का आदेश की होगी कोशिश
- पढ़ाई पूरी करने के बाद एक छात्र किसी बड़ी कंपनी में नौकरी पाने की चाह में इंटरव्यू देने के लिए पहुंचा....
- विवेक सिंह जी AOR से हुई टेलिफ़ोनिक वार्ता के क्रम में केस की सुनवाई कोर्ट नंबर 13 में आइटम नंबर 10 पर शत प्रतिशत निश्चित : पूर्णेश शुक्ल(महाकाल)
- 11 का इन्तजार करें , 11 को स्थिति स्पष्ट हो जायेगी कि इस केस का भविष्य क्या है : द्विवेदी विवेक
एक बात और मित्रों आप सबसे शेयर करना चाहूंगा,72825 से चयनित किसी भी शिक्षक मित्र को घबराने की या डरने की आवश्यकता नही है।आज हम विभाग में लगभग दो वर्ष से ज्यादा समय व्ययतीत कर चुके हैं,तो उसमें न्यायमूर्ति ललित सर का महत्वपूर्ण योगदान है।मुझे याद है दिसम्बर 2015 का 16 और 17 का महत्व पूर्ण दिनांक जब दीपक मिश्रा सर एकेडेमिक और टेट दोनों की वकालत कर रहे थे यहां तक कि 16 दिसम्बर को 10,000 की भर्ती दोनों को मिक्स करके आने का आदेश सरकार को दे रहे तो ललित सर ने अपने अकाट्य तर्कों से उन्हें ऐसा करने से रोका ही नही वरन दुसरे दिन टेट मेरिट का भारत में बेसिक शिक्षा में लहराने में महत्व पूर्ण योगदान दिया।यहां से हमे जो भी न्याय मिलेगा वो तार्किक और बेसिक शिक्षा के मील का पत्थर साबित होगा।
साथियो पिछली बार का 3.20 लाख हम सबका मैडम के पास जमा है।20 हजार मैडम का काटने का बाद हम सबका 3 लाख सुरक्षित है।मित्रों कुछ व्यक्तिगत समस्याओं के चलते मेरे अकाउंट में आये पैसे का हिसाब नही पड़ पाया था,आप सब उसे अब मिलान कर लें।पाठक जी और गणेश भाई के आये पैसे का हिसाब उनके वाल से मिल जायेगा-
1-Gauri Shankar prajapti-500
2-Awadh kishor mishra ji evm team-1000
3-Hemant yadav and team-4800
4-Gulab Singh and team-500
5-khadim husain ji-200
6-Ramiya Behad blok se-2900
7-Faisal Ansari-200
Total-10100 मेरे द्वारा पेमेंट किया गया-10000/
5000 चक्रेश भाई बदायूँ द्वारा मिला वो पाठक जी के पास सुरक्षित है।भूल चूक लेनी देनी।
दो बार का मेरा delhi का ट्रिप अपने खर्चे पर(500 अपने ब्लॉक से लिया केवल)।
कुछ कागजात के सिलसिले में गणेश भाई और मैं निदेशालय लखनऊ में अभी मौजूद हैं।शाम हम अपनी टीम के साथ delhi निकलेंगे।
जय हिंद,जय टेट।
- 170000 शिक्षामित्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ नहीं होने देंगे, सुप्रीम कोर्ट में मजबूती के साथ करेंगे पैरवी : कौशल कुमार सिंह ,प्रदेश मंत्री
- 11 अप्रेल को जजों की नयी बेंच में होने वाली सुनवाई से टेट अभ्यर्थी खुश : हिमांशु राणा
- शिक्षक भर्ती के लिए 11 से लिए जाएंगे आवेदन, पुराने आवेदक कर सकेंगे फॉर्म में संशोधन
- Shikshamitra case update: शिक्षामित्रों की ओर से यह होंगे वरिष्ठ अधिवक्ता, जो शिक्षामित्रों की नईया पार लगाएं सुप्रीमकोर्ट में
- 11 तारीख की वीकली लिस्ट , सिविल अपील पर सुनवाई के बहुत कम चांसेस : हिमांशु राणा
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines
0 Comments