72825 से चयनित किसी भी शिक्षक मित्र को घबराने की या डरने की आवश्यकता नही : Rakesh Yadav

सभी गुरूजनों और भावी गुरुजनो को नमस्कार,
कुछ व्यक्तिगत समस्याओं की वजह से कल आप सबसे प्रतिवाद नही कर पाया।लेकिन हमारी टीम बराबर शारदा मैडम के संपर्क में रही।

साथियों दीपक मिश्रा जी के हमारे केस से अलग होने हमारा फायदा ही होगा।जिस प्रकार से उन्होंने हमारे साधारण से केस को उलझा कर वकीलों को परोक्ष रूप से आर्थिक फायदा पहुँचाया है,हमे उम्मीद ही नही विश्वास है कि न्यायमूर्ति द्वय आदरणीय श्री उदय उमेश ललित जी,श्री आदर्श गोयल जी अपने केस फैले सारे रायते को समेट कर सकारात्मक निर्णय लेंगे।
एक बात और मित्रों आप सबसे शेयर करना चाहूंगा,72825 से चयनित किसी भी शिक्षक मित्र को घबराने की या डरने की आवश्यकता नही है।आज हम विभाग में लगभग दो वर्ष से ज्यादा समय व्ययतीत कर चुके हैं,तो उसमें न्यायमूर्ति ललित सर का महत्वपूर्ण योगदान है।मुझे याद है दिसम्बर 2015 का 16 और 17 का महत्व पूर्ण दिनांक जब दीपक मिश्रा सर एकेडेमिक और टेट दोनों की वकालत कर रहे थे यहां तक कि 16 दिसम्बर को 10,000 की भर्ती दोनों को मिक्स करके आने का आदेश सरकार को दे रहे तो ललित सर ने अपने अकाट्य तर्कों से उन्हें ऐसा करने से रोका ही नही वरन दुसरे दिन टेट मेरिट का भारत में बेसिक शिक्षा में लहराने में महत्व पूर्ण योगदान दिया।यहां से हमे जो भी न्याय मिलेगा वो तार्किक और बेसिक शिक्षा के मील का पत्थर साबित होगा।
साथियो पिछली बार का 3.20 लाख हम सबका मैडम के पास जमा है।20 हजार मैडम का काटने का बाद हम सबका 3 लाख सुरक्षित है।मित्रों कुछ व्यक्तिगत समस्याओं के चलते मेरे अकाउंट में आये पैसे का हिसाब नही पड़ पाया था,आप सब उसे अब मिलान कर लें।पाठक जी और गणेश भाई के आये पैसे का हिसाब उनके वाल से मिल जायेगा-
1-Gauri Shankar prajapti-500
2-Awadh kishor mishra ji evm team-1000
3-Hemant yadav and team-4800
4-Gulab Singh and team-500
5-khadim husain ji-200
6-Ramiya Behad blok se-2900
7-Faisal Ansari-200
Total-10100 मेरे द्वारा पेमेंट किया गया-10000/
5000 चक्रेश भाई बदायूँ द्वारा मिला वो पाठक जी के पास सुरक्षित है।भूल चूक लेनी देनी।
दो बार का मेरा delhi का ट्रिप अपने खर्चे पर(500 अपने ब्लॉक से लिया केवल)।
कुछ कागजात के सिलसिले में गणेश भाई और मैं निदेशालय लखनऊ में अभी मौजूद हैं।शाम हम अपनी टीम के साथ delhi निकलेंगे।
जय हिंद,जय टेट।
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines