11 अप्रेल को जजों की नयी बेंच में होने वाली सुनवाई से टेट अभ्यर्थी खुश : हिमांशु राणा

सुप्रीम कोर्ट में यू पी शिक्षक भर्ती मामले में 11 अप्रेल को जजों की नयी बेंच में होने वाली सुनवाई से टेट अभ्यर्थी खुश , न्याय और योग्यता में विश्वास रखने वालों में जगी उम्मीद की किरण
5 साल से टेट अभ्यर्थियों की कोर्ट में लड़ाई शुरू हुई , और यह ख़तम ही नहीं हो रही थी |
सपा सरकार ने सारे नियम कानून ताक पर रखकर अपने कार्यकाल की सभी भर्तियों को कोर्ट की चौखट पर ला दिया और यू पी में लाखों बेरोजगारों व शिक्षा मित्रों  को आपस में लड़ा दिया |

जो जीवन सकारात्मक कार्यो में लगना चाहिए था उसे सपा सरकार ने बेरोजगारों को आपस में लड़ा कर कोर्ट कोर्ट में बर्बाद करने में कोई कसर नहीं छोड़ी |

चाहे पुलिस भर्ती हो , शिक्षक भर्ती हो , लोक सेवा आयोग भर्ती या कोई अन्य आरक्षण मामला , लगभग सभी में सपा सरकार को कोर्ट से मुँह की खानी पड़ी |

बसपा ने बेहतरीन 72825 शिक्षक भर्ती शुरू की , जिसको सपा सरकार लाख चाह कर भी रद्द नहीं कर पायी और कोर्ट से भी मुँह की खानी पड़ी |

ऐसी ही अपेक्षा बीजेपी सरकार से है की कि नियमो और कानून का सम्मान करे और सभी पक्षों को कानून योग्यता की कसौटी पर न्याय मिले , रोजगार मिले |

बीजेपी सरकार ने उम्दा कदम उठाने शुरू कर हैं , जिसमे की शिक्षा मित्रों , संविदा शिक्षकों का मानदेय बढ़ाना बेहतरीन कदम है , आगे नए पर
रोजगारों का सृजन करने की योजना भी बेहतरीन है |

प्रदेश को सुसाशन चाहिए

क्या लिखते हैं टेट अभ्यर्थी :

Himanshu Rana>>
3 जनवरी 2017 तक त्रिपुरा मामले को मा० न्यायमूर्ति चेलामेश्वर जी देख रहे थे उसके बाद अचानक वो मामला मा० न्यायमूर्ति गोयल साहब की बेंच में गया और उनके द्वारा फैसला सुनाया गया |
इनकी बेंच में एडजोर्नमेंट नहीं होता है आसानी से पर फिर भी स्टेट का रुख देखना होगा कि कहीं अभी सरकार के गठन की बात को कहकर भागने की कोशिश न करे |
लेकिन अब जो हो फाइनल हो ये ही महादेव से प्रार्थना है , रोज-रोज की कीच-कीच से अब आम बीएड टेट अभ्यर्थी ऊब चूका है |
हर हर महादेव
धन्यवाद
आपका____हिमांशु राणा
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines