Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

जो याची लाभ के लिये ज़रूरी बात थी वो जज ने खुद ही बोल दिया योग्यता और RTE ACT ये दो बातें : DR SANTOSH KUMAR TIWARI

जिसको ज़रा सा मेरी पोस्ट पर डाउट हो वो एक बार 24 अगस्त कि हियरिंग का पोस्ट पढ़ लेगा ।।पहले आज़ कि हियरिंग कि बात करते है मित्रों दरसल सुप्रीम के कुछ नेकदिल वाकई जानते थे कि किस तरह से कुछ 839 के चयनीत वकील जिसमे से एक इंटरनेसनल वकील है वो हर हियरिंग में मौका पाने पर शिक्षा मित्र के वकील के साथ न्यू और लम्बी डेट कि मांग करते है ।।।
आज़ कि हियरिंग में ये प्लान था कि जैसे ही कोइ अगली डेट कि बात करेगा तो no more date कि बात हमारे वकील जोर शोर से करेगे और आज़ हुआ भी यही और अन्य कई युवा वकीलों ने कमाल का काम किया और जज बात समझ गये इसके पहले दीपक मिश्रा जी के बेंच में शोर मचा कर डेट लेने वाले यही याची मेकर्स थे पर आज़ असफल रहे ।।।।और जो ये बोल रहे है फलाना ढिमाका वकील ये बोले वो बोले पर चाहे 72825,का हो शिक्षा मित्र का वकील हो और 839 का हो सब एक तरफ़ से जब लम्बी डेट कि मांग करने लगे एक तरफ़ से ,तब मेरी तरफ़ से और कुछ अन्य वकील जो सीधे याची बनाये है वो एक साथ बोले कि no more date should be given allready prolonged time has been GIVEN,eligible candidates are still suffering मतलब अगली और लम्बी डेट न दे पहले से ही लम्बी डेट के कारण योग्य लोग बाहर है इस पर जज मूस्काराये जज ने कहा yes i know ,तब शिक्षा मित्रों के वकील ने कहा being as a different matter our case should be detag इस पर जज ने कहा all the matters are interconnected and related to RTE ACTS ,।यही नहीँ एक ने कहा कि दीपक जी के बेंच में केस फ़िर से भेज दिया जाये पर जज ने टेनटेटिव डेट दे 26 एप्रिल देते हुये ये कहा कि वो ये केस जल्द फाइनल करेगे ।मैंने पहले भी कहा था और अब भी कह रहा हूँ कि कि ये दोनों जज पूरे मामले और नियम से वाकिफ है त्रिपुरा के कारण, शायद दीपक जी ये बात जानते थे कि ये बेटर निर्णय दे सप्प्प्प्प्प्पकते है ।।।।।आज़ आम अचयनीतो का भला भगवान ने खुद कर दिया जो याची लाभ के लिये ज़रूरी बात थी वो जज ने खुद ही बोल दिया योग्यता ,और RTE ACT ,ये दो बातें ।बाकी भगवान के हाथ में है और आम अचयनित जितनी जल्दी हो सके अब किसी भी चयनित पर भरोसा न करे याची लाभ का रास्ता 839 को चुनौती देकर ही मिलेगा ,और 839 कि नौकरी शिक्षा मित्र के बाहर होने पर ही रहेगी ,,,,,,,,,ये बात जल्द समझ जाये ,(ये पोस्ट कोर्ट में मौजूद कई वकीलों से बातचीत पर बिना काटछाँट पर आधारित है सीनियारिटी का मामला होने के कारण वकीलों के कहने पर नाम नहीँ लिखा हूँ ) DR SANTOSH KUMAR TIWARI 7084080248
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines

Post a Comment

0 Comments

latest updates

latest updates

Random Posts