आप सब विदित है कि हमने आज से 2 माह पूर्व ही अपनी पोस्ट के माध्यम से स्पस्ट कर दिया था कि "हम अपना हक 6 माह के अंदर ही हाशिल कर लेंगे"
आज अपना केस 11:22 प्रात: से शुरू होकर लगभग 10 मिनंट चला सर्वप्रथम् सीनियर अधिवक्ता श्री राम जेठ मलानी साहब ने कहा कि मैटर काफी बड़ा है और हम इसके लिए तैयार नही है अतः मामले को अडजेर्न किया जाय, तत्पश्चात एक साथ काफी वकीलों ने बोलना शुरू कर दिया इसी बीच एक वकील साहब ने बोला की मामले को पुनः दीपक मिश्रा जी की बेंच में भेज दिया जाय तब गोयल साहब ने स्पस्ट रूप से मना करते हुए कहा कि आप सब मैंटर शार्ट आउट करिये की किसको किसके साथ सुना जाना है साथ ही अवगत करवाये की लीडिंग केस क्या है फिर इससे कौन कौन इश्सू इसके साथ सुने जाने है अर्थात अब अपना केस 26 अप्रैल से 4347 के साथ इस प्रकार शुरू होगा-
१- 12वां (टेट मेरिट) संसोधन सही है या 15वां ( अकादमिक) संसोधन, आप सब विदित है ही की हाई कोर्ट फुल बेंच आर्डर का झुकाव 12 वां की तरफ रहा है तभी 72825 भर्ती अपने लक्ष्य को प्राप्त कर सकी, और वही 15 वां संसोधन हाई कोर्ट से रद्द करार दिया जा चुका है।
२- हाई कोर्ट से 15वां संसोधन रद्द होते ही समाजवादी सरकार ने एक नया संसोधन तैयार किया जिसका नाम दिया 16 वां संसोधन, यह 16 वां संसोधन सिर्फ नाम मात्र का 16वां है लेकिन इसकी आत्मा 15वां संसोधन जैसी ही है। इसी 16 वें संसोधन से शुरू होकर समाजवादी सरकार ने अकादमिक आधार पर
-29334 जूनियर गणित / विज्ञान
-15000 बीटीसी
-16000 बीटीसी
-10000बीटीसी
व् उर्दू भर्तियों सहित लगभग 1 लाख लोगो को बिना किसी आधार व् बिना किसी उच्चतम न्यायलय के डायरेक्शन से नियुक्त कर दिया। इस 16वें संसोधन को हमने 29334 भर्ती के सन्दर्भ में सिंगल बेंच चैलेंज किया और सिंगल बेंच ने 16 संसोधन को 15 की आत्मा बताते हुए रद्द कर दिया फिर हारा हुआ अकादमिक पक्ष डबल बेंच में हमारे इस आर्डर के खिलाफ चैलेंज किया जिसे डबल बेंच हाई कोर्ट द्वारा 1 दिसंबर को ये कहते हुए कि 16वां संसोधन भी 15 वां की आत्मा है जो एन.सी.टी .ई की गाइडलाइन को फॉलो नही करता है शिवाय 12वे संसोधन के' रद्द कर दिया गया, साथ ही कहा गया कि ये मामला भी 4347 की तरह ही है अतः 4347 के निर्धारण तक इसकी यथा स्थित बरकरार रखी जाय।
3- तीसरा मुख्य मुद्दा शिक्षमित्र सुनवाई होगा। इस सुनवाई में निर्धारित होगा की बेशिक में कितने पद खाली होंगे तो खाली पदों पे किसको नियुक्त किया जाय? याची??
"कर्म का फल मीठा ही होता है"
शेष विस्तार बाद में........
धन्यबाद
आपका
योगेंद्र यादव
जूनियर टेट मोर्चा उत्तर
9918835773
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines
- अनुदेशक शिक्षकों को 2019 तक नियमित करने का आश्वासन, सीएम बोले, मानदेय संबंधी मामलों पर भी लेंगे निर्णय
- न्यूनतम वेतन 17140/- का भुगतान करने सम्बन्धी वित्त नियंत्रक का आदेश जारी न्यूनतम वेतन
- UPTET: शहर विधायक से मिले टीईटी उत्तीर्ण, सम्पूर्ण समायोजन की मांग
- जल्द हटाई जा सकती है 12460 शिक्षक भर्ती प्रक्रिया पर लगी रोक
- ......तो मैं दावा करता हूँ हम सभी टेट 2011 उत्तीर्ण याची तीन माह के अंदर प्राथमिक विद्यालय में होंगे
- सूबे में 5 लाख सरकारी पदों पर भर्ती शीघ्र, नई सरकार कर रही भर्ती की तैयारियां
आज अपना केस 11:22 प्रात: से शुरू होकर लगभग 10 मिनंट चला सर्वप्रथम् सीनियर अधिवक्ता श्री राम जेठ मलानी साहब ने कहा कि मैटर काफी बड़ा है और हम इसके लिए तैयार नही है अतः मामले को अडजेर्न किया जाय, तत्पश्चात एक साथ काफी वकीलों ने बोलना शुरू कर दिया इसी बीच एक वकील साहब ने बोला की मामले को पुनः दीपक मिश्रा जी की बेंच में भेज दिया जाय तब गोयल साहब ने स्पस्ट रूप से मना करते हुए कहा कि आप सब मैंटर शार्ट आउट करिये की किसको किसके साथ सुना जाना है साथ ही अवगत करवाये की लीडिंग केस क्या है फिर इससे कौन कौन इश्सू इसके साथ सुने जाने है अर्थात अब अपना केस 26 अप्रैल से 4347 के साथ इस प्रकार शुरू होगा-
१- 12वां (टेट मेरिट) संसोधन सही है या 15वां ( अकादमिक) संसोधन, आप सब विदित है ही की हाई कोर्ट फुल बेंच आर्डर का झुकाव 12 वां की तरफ रहा है तभी 72825 भर्ती अपने लक्ष्य को प्राप्त कर सकी, और वही 15 वां संसोधन हाई कोर्ट से रद्द करार दिया जा चुका है।
२- हाई कोर्ट से 15वां संसोधन रद्द होते ही समाजवादी सरकार ने एक नया संसोधन तैयार किया जिसका नाम दिया 16 वां संसोधन, यह 16 वां संसोधन सिर्फ नाम मात्र का 16वां है लेकिन इसकी आत्मा 15वां संसोधन जैसी ही है। इसी 16 वें संसोधन से शुरू होकर समाजवादी सरकार ने अकादमिक आधार पर
-29334 जूनियर गणित / विज्ञान
-15000 बीटीसी
-16000 बीटीसी
-10000बीटीसी
व् उर्दू भर्तियों सहित लगभग 1 लाख लोगो को बिना किसी आधार व् बिना किसी उच्चतम न्यायलय के डायरेक्शन से नियुक्त कर दिया। इस 16वें संसोधन को हमने 29334 भर्ती के सन्दर्भ में सिंगल बेंच चैलेंज किया और सिंगल बेंच ने 16 संसोधन को 15 की आत्मा बताते हुए रद्द कर दिया फिर हारा हुआ अकादमिक पक्ष डबल बेंच में हमारे इस आर्डर के खिलाफ चैलेंज किया जिसे डबल बेंच हाई कोर्ट द्वारा 1 दिसंबर को ये कहते हुए कि 16वां संसोधन भी 15 वां की आत्मा है जो एन.सी.टी .ई की गाइडलाइन को फॉलो नही करता है शिवाय 12वे संसोधन के' रद्द कर दिया गया, साथ ही कहा गया कि ये मामला भी 4347 की तरह ही है अतः 4347 के निर्धारण तक इसकी यथा स्थित बरकरार रखी जाय।
3- तीसरा मुख्य मुद्दा शिक्षमित्र सुनवाई होगा। इस सुनवाई में निर्धारित होगा की बेशिक में कितने पद खाली होंगे तो खाली पदों पे किसको नियुक्त किया जाय? याची??
"कर्म का फल मीठा ही होता है"
शेष विस्तार बाद में........
धन्यबाद
आपका
योगेंद्र यादव
जूनियर टेट मोर्चा उत्तर
9918835773
- यूपी में सीएम योगी के तेवर हुए सख्त, बेसिक शिक्षा विभाग में 2.37 लाख शिक्षकों की नौकरियों पर खतरा
- बर्खास्त हुए शिक्षकों की टीईटी परीक्षा करा करें चयन: सुप्रीमकोर्ट ने 31 dec 2017 तक टेट की परीक्षा कराकर इनका चयन करने का आदेश दिया
- यूपी के शिक्षामित्र समायोजन पर भी अब खतरे की घंटी, जानिए क्या है कारण
- Big News : उत्तर प्रदेश में भी त्रिपुरा तर्ज पर अगर हाई कोर्ट का आदेश सुप्रीम कोर्ट बकरार रखती है तो फिर क्या होगा
- त्रिपुरा शिक्षामित्र नियुक्ति प्रकरण पर मा० सुप्रीम कोर्ट द्वारा दिया गया फैसला: गाजी इमाम आला की कलम से
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines
0 Comments