Advertisement

आज की सुनवाई की जानकारी सबको मिल गयी होगी,,,, अब आगे संभावित कार्यवाही निम्न है

आज की सुनवाई की जानकारी सबको मिल गयी होगी,,,, अब आगे संभावित कार्यवाही निम्न है :-
🎯अब 8 मई को सबसे पहले शिक्षामित्र समायोजन मामले की सभी विरोधी पार्टियों के सब्मिशन्स लिए जायेंगे।
🎯दूसरे घंटे में बहुप्रतीक्षित बेस ऑफ़ सेलेक्शन मामले में 99 हजार भर्तियों के मामले पर सुनवाई होगी और 9 मई को सभी विवादित मुद्दों पर बहस के बाद सभी निर्णय रिज़र्व कर लिए जायेंगे।
✌इसका मतलब हमारे मुद्दे की सुनवाई के लिए संभावित (8 मई को 3 बजे से 4 बजे तक और 9 को अपराह्न 2 बजे से 4 बजे तक) समय मिलेगा।
हमारे पास सिर्फ दो दिन हैं, दो सीनियर अधिवक्ता लाने हैं, दो दिन की बहस बची है।
🤔✔ हम अब किसी भी प्रकार का रिस्क लेने की स्थिति में नहीं हैं। जिस हिसाब से सहयोग मिल रहा है 8 मई की बहस की व्यवस्था हो जायेगी,,,,, लेकिन 9 मई के लिए हमें अतिरिक्त प्रयास करना होगा,,,, जिसमें आपकी सक्रिय भागीदारी की आवश्यकता है।
🙏✌☑✔ ईश्वर हम सबके हृदय में सकारात्मक ऊर्जा प्रवाहित करे और सबका कल्याण करे।
शुभ रात्रि,,, प्रेम वर्मा।
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines

UPTET news