Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

शिक्षामित्र मामले की 5 मई आज की सुनवाई का सार: टीम देवीलाल की कलम से

( *टीम देवीलाल*)
( *५ मई आज की सुनवाई का सार*)
सभी साथियों को नमस्कार,
मित्रों जैसा कि पूर्व मे आप सभी को अवगत कराया गया था कि आज *५ मई* को सुनवाई २ बजे से ४ बजे तक होना सुनिश्चित हई थी जिसमे शिक्षामित्रो की तरफ से कई सीनियर वकील उपस्थित रहे,,,

टीम देवीलाल ने पूरी सावधानी रखते हुए *अधिवक्ता आर● के● सिहं* के पैनल मे सीनियर अधिवक्ता *वी● शेखर* सर को उतारा गया क्योंकि ३ मई की डेट पर ही स्पष्ट हो गया था कि ५ मई को शान्ति भूषण सर द्वारा बहस किया जायेगा जिससे शान्ति भूषण सर एवं अन्य सीनियर्स ने शिक्षामित्रों के पक्ष को मजबूती से रखने का प्रयास किया गया,,,
आज की सुनवाई के मुख्य बिन्दु विभिन्न एक्ट ,एन सी टी ई के नोटीफिकेशन २००१ व २०१०,आर टी ई की धारा २३ ,भारतीय संविधान के अनुच्छेद १४२(जिसका पावर सिर्फ सुप्रीम कोर्ट को हमारे संविधान ने दिया है) के ऊपर कई संवैधानिक पीठों का हवाला देते हुए सारे नियम तथ्यों पर बहस करके सकारात्मक रूप देने का शिक्षामित्रों के एडवोकेट्स द्वारा बेहतरीन प्रयास किया गया जिसका न्यायधीश महोदयों पर सकारात्मक प्रभाव पडा,,,
मित्रों ८ व ९  मई की सुनवाई के लिए टीम पूरी तैयारी के साथ कोर्ट मे अपने पैनल को उतारेगी,
ईश्वर की कृपा से आशा करते है कि शिक्षामित्र मैटर के इस महायुद्ध मे हम निश्चित ही विजय श्री प्राप्त करेगें,,
मित्रों टीम एक विशेष रणनीति के तहत कार्य कर रही है ,टीम पर भरोसा कायम रखे और सहयोग करें,अफवाह व गुमराह करने वाले लोगो से सावधान रहे,,,
*आपके सुख दुख का साथी*
       *गजेन्द्र वाजपेयी*
       ( *टीम देवीलाल*)
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines

Post a Comment

0 Comments

latest updates

latest updates