Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

सुप्रीम कोर्ट में आज की सुनवाई के विवरण: टीम उच्च प्राथमिक शिक्षक संघ एंड बी.टी.सी. एसोसिएट्स की कलम से

💎 *टीम उच्च प्राथमिक शिक्षक संघ एंड बी.टी.सी. एसोसिएट्स* 💎
सुप्रीम कोर्ट नई दिल्ली,05.05.2017 : ओम नारायण तिवारी
आज दिनांक 05.05.17,  जैसा कि केस में शिक्षा मित्र की तरफ से वरिष्ठ अधिवक्ता शांतिभूषण जी को बहस करनी थी उन्होंने बहस जारी रखते हुए
*राज्य सरकार द्वारा शिक्षा मित्र के लिए 1999 में जारी की गयी विज्ञप्ति* , *उमा देवी के केस में judgment*, *शिक्षा मित्र के विरुद्ध दायर करने वाले याचिका करता का स्वयं सर्विस पर होने के कारण उनके द्वारा इस केस को दायर करने का लोकस न होना* और अन्य पहलुओं पर अपनी बहस पूरी की, अपनी वरिष्ठता का फायदा उठाते हुए कोर्ट को अपने द्वारा कहे जानी वाली बात को सुनने का दवाब बनाया। आज शिक्षा मित्र की तरफ शांतिभूषण जी की बहस बहुत ही प्रभावकारी रही और इस बहस को केस में शिक्षा मित्र के पक्ष में मोड़ने वाली निर्णायक बहस से इंकार नहीं किया जा सकता है।
       
हालाँकि आज कोर्ट के द्वारा कई प्रश्न शांतिभूषण जी से  NCTE guidlines और sections के इर्द गिर्द पूछे जाते रहे, *मसलन सेक्शन 12(a) ऑफ़ NCTE Act क्योंकि trained BTC अभ्यर्थियों की पर्याप्त उपलब्धता के बावजूद* प्रदेश सरकार द्वारा समायोजन करना, *NCTE की guidlines के मुताबिक प्रदेश सरकार का टेट परीक्षा का शिक्षा मित्र पर न लागू करना* आदि कई बिंदुओं पर माननीय न्यायाधीश ललित जी शिक्षामित्र अधिवक्ताओं से असहमत भी दिखें।

अभी इस मामले पर शेष बहस पुनःराज्य सरकार के द्वारा तथा याचिकाकर्ता के द्वारा अब सोमवार 2 बजे बहस होनी सुनिश्चित है।

शेष बचे कैसेस जूनियर 29334 गणित/विज्ञान समेत समस्त 99000 अकादमिक भर्तियों की सुनवाई संभवतः सोमवार 3 बजे के बाद अन्यथा मंगलवार 2 बजे होगी। सभी साथियों के लिए मेरी व्यक्तिगत सलाह है........👇👇

*इन्ही गम की घटाओं से ख़ुशी का चाँद निकलेगा।*
*अँधेरी रात के परदे में दिन की रौशनी भी है।।*...

*इतने मायूस तो हालात नहीं।*
*लोग किस वास्ते घबराएं हैं।।*

इसी उम्मीद के साथ माननीय उच्चतम न्यायालय का जो भी फैसला आये हम सभी शिक्षक साथियों के लिए कल्याणकारी हो, समाज में प्रगतिकारी हो........

धन्यवाद
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines

Post a Comment

0 Comments

latest updates

latest updates