शिक्षामित्रों की माननीय सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई अपने अंतिम चरण में: कल तक कि सुनवाई के सारांश

शिक्षा मित्र साथियों माननीय सुप्रीम कोर्ट में हमारी सुनवाई अपने अंतिम चरण में गतिमान है अब तक उतार चढ़ाव के बाद भारत देश के सबसे वरिष्ठम अधिवक्ता *श्री राम जेठ मालानी जी* के द्वारा 2 तथा 3 मई को प्रभावशाली तरीके से बहस से कोर्ट को शिक्षा मित्रों का पक्ष मजबूती से रखने के साथ साथ सुनने को मजबूर
किया है जो अब तक जारी है यद्यपि पुनः सोमवार को विपक्ष को बोलने का मौका कोर्ट द्वारा प्रदान किया गया है जिसके बाद मंगलवार को फिर से शिक्षा मित्रों के वकीलों को जवाब देने का मौका मिला है इसके बाद निर्णय लिखा जाना सुनिश्चित हो जाएगा।साथियों आज भी कुछ शिक्षा मित्र के नेता एक दूसरे को नीचा दिखाने की कुत्सित मानसिकता को छोड़ नहीँ पा रहे हैं जिनका साथ कुछ अंधभक्त दे रहे हैं आज तक जो भी कार्यवाही हुई है टीम के अलावा सिर्फ एक संगठन के अधिवक्ता ने अपना पक्ष रखा है उसमें भी अच्छी तैयारी का अभाव देखा गया।फिर भी टीम के सारे अधिवक्ता पूरी तैयारी के साथ अपने बहस का इंतजार कर रहे हैं और मंगलवार को जो भी कमियाँ होंगी संक्षिप्त बहस के साथ समाप्त कर देंगे।साथियों 2 मई को कोर्ट द्वारा जो टिप्पणी की गई थी उसमें सभी लोग अप्रत्यक्ष रूप से हार को स्वीकार कर चुके थे लेकिन रात के 11 बजे तक मालानी जी के यहाँ brifing का दौर चलता रहा और टीम को आश्वासन मिला कि कल का दिन आपका होगा और वास्तव में मालानी जी ने सम्पूर्ण शिक्षा मित्रों को पुनर्जीवित करने का पुनीत कार्य किया जिसके लिए सम्पूर्ण शिक्षा मित्रों की तरफ से उनके दीर्घायु होने की प्रार्थना की जाती है साथियों इस विषम परिस्थितियों में मैं जो 2 तारीख को साक्षात गवाह था आदरणीय *दीनानाथ दीक्षित,राज कुमार मिश्रा,मंगल प्रसाद,शरद चौहान,विकास बाजपेयी*को सादर सहृदय धन्यवाद ज्ञापित करता हूं जिन्होंने साहस का परिचय देते हुए अविचलित होकर रात के 1 बजे तक आगामी दिन के सुनवाई की पटकथा लिखी।साथ ही साथ विभिन्न जनपदों से उपष्ठित लोगों को जिन्होंने टीम के साथ रहकर हौसला अफजाई करते हर एक निर्णय को स्वीकार करने की संस्तुति करके टीम को कार्य करने का अवसर प्रदान किया टीम उन्हें भी सादर धन्यवाद ज्ञापित करती है।अंत में विशेषकर टीम के आधारस्तम्भ आदरणीय *राम कुमार गुप्ता*जी के अभूतपूर्व योगदान जिसका उदाहरण आपके सामने है उनके लड़के का मुंडन संस्कार 8 मई को है और घर वालों के विशेष आग्रह पर भी शिक्षा मित्र हित को लेकर दिल्ली में डटे हुए हैं सम्पूर्ण सक्रिय सदस्यों की तरफ से बारम्बार नमन,वन्दन,अभिनन्दन।साथियों टीम के ऊपर विश्वास रखे आप सभी के हितों की रक्षा की दृढ़ इच्छाशक्ति के साथ टीम डटी है और अपेक्षित परिणाम के साथ दिल्ली से हटेगी।धन्यवाद।
       *संयुक्त सक्रिय टीम उत्तर           प्रदेश*
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines