शिक्षामित्र जीत की ओर अग्रसर! कपिल सिब्बल जी ने कहा हमने मंत्री रहते शिक्षा मित्रों को दी थी टी ई टी से छूट

शिक्छा मित्र ग्रुप से--शिक्षामित्रो की प्रथम जीत ट्रेनिंग बैध, दूसरी जीत आरक्षण मुद्दा समाप्त, कोर्ट ने कहा sm ज्वाइनिंग के समय जो आरक्षण की प्रक्रिया थी वह लगाई गई है! उस समय इस पर कोई कोर्ट नहीं आया तो 15 साल बाद ये मामला खत्म, शिक्षामित्र जीत की ओर अग्रसर! ईश्वर से दुआ करे!

शेष अगली अपडेट मे....!
कपिल सिब्बल जी ने कोर्ट से कहा कि ncte नोटिफिकेशन 2001 के आने के बाद सभी नियम समाप्त हो जाता है । इसके अनुसार केवल इंटरमीडिएट ही योग्यता है जो शिक्षामित्रो के पास पहले से थी । केवल इनको ट्रेनिंग की जरूरत थी जो इनको मिल गयी है अब ये पूर्ण शिक्षक है
कपिल सिब्बल जी ने कहा हमने मंत्री रहते शिक्षा मित्रों को दी थी टी ई टी से छूट।
शिक्षा मित्रों ने बेसिक शिक्षा को संभाला। टी ई टी धारी कभी बच्चों को पढ़ाने के लिए इतनी मेहनत नहीं कर सकते। शिक्षा मित्रों को हटाने से पूरी प्राथमिक शिक्षा धवस्त हो जायेगी। दो लाख से अधिक पद अब भी रिक्त।
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines