टीईटी पास अभ्यर्थियों ने भरी हुंकार, ‘नौकरी दो या फांसी दो’

समायोजन निरस्त होने के बाद से एक तरफ जहां समायोजित सहायक अध्यापक व शिक्षामित्रों ने आन्दोलन छेड़ रखा है तो वहीं अब बीएड/ टीईटी पास संघर्ष मोर्चा भी अपने हक के लिए मैदान में उतर चुका है।
सोमवार को टीईटी पास अभ्यर्थियों ने डीएम कार्यालय पर प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन प्रशासन को सौंपा। हाथ में ‘नौकरी दो या फांसी दो’ का बैनर लिए अभ्यर्थियों ने साफ संकेत दे दिया कि अब वह अपनी लड़ाई को और तेज करेंगे।
डीएम कार्यालय पर पहुंचे अभ्यर्थियों का कहना था कि सुप्रीम कोर्ट द्वारा 25 जुलाई को दिए गए आदेश में यूपी सरकार को सात जुलाई 2012 को जारी किए 72825 प्रशिक्षु शिक्षक भर्ती के विज्ञापन को वैध घोषित कर बेसिक नियमावली के 15वें व 16वें संशोधन को भी वैध कर दिया है। इस विज्ञापन में बीएड व टीईटी 2011 उत्तीर्ण अभ्यर्थियों ने ऑनलाइन आवेदन किया था, जिसका पूरा ब्यौरा सरकार के पास सुरक्षित है।
प्रदेश सरकार से मांग किया कि बीएड/ टीईटी 2011 के पास बेरोजगार अभ्यर्थियों के हितों को ध्यान में रखते हुए सुप्रीम कोर्ट के आदेश का अनुपालन करते हुए सात दिसम्बर 2012 के विज्ञापन को बहाल कर अतिशीघ्र भर्ती कराई जाए। पांच साल से प्रकरण कोर्ट में लंबित होने के कारण अभ्यर्थी अवसाद ग्रस्त है और आर्थिक, मानसिक व शारीरिक रूप से टूट चुके हैं।


sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines