Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

सुप्रीम कोर्ट मे पुन विचार याचिका न्याय विभाग से राय लेने के बाद : गाजी इमाम आला

*बिग ब्रेकिंग न्यूज।  🎤🎤🎤🎤🎤🎤🎤🎤🎤   📢📢📢📢📢📢📢  उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षा मित्र के प्रदेश अध्यक्ष माननीय गाजी इमाम आला जी से हुई टेलिफोनिक वार्ता के क्रम मे आप सबको अवगत कराना है कि, रविवार एव सोमवार को अवकाश होने के कारण उतर प्रदेश शासन द्वारा अधिकृत किसी भी अधिकारी से कोई महत्वपूर्ण वार्ता नही हो पाई है  ।
जिसके क्रम मे आज दिनांक 8-8-2017  मंगलवार  को कार्यालय खुलते ही वार्ता हेतु पहल की जायेगी। जिससे यह सुनिश्चित हो सके कि हमारे समस्याओं के समाधान हेतु शासन का क्या रूख है।  यह भी वार्ता करने के बाद ही स्पष्ट हो सकेगा कि शासन ने न्याय विभाग से राय लेने के बाद सुप्रीम कोर्ट मे पुन विचारयाचिका दायर करने के लिए किस नतीजे पर पहुंची है और  माननीय प्रदेश अध्यक्ष जी द्वारा यह भी निर्देश दिया गया कि अधिकतम 15 अगस्त तक  172000 शिक्षा मित्रो के समस्याए को स्थायी रूप से निराकरण हेतु ठोस कदम न उठाने की स्थिति मे जोरदार महाआन्दोलन हेतु प्रदेश नेतृत्व द्वारा आह्वान किया जाएगा इसलिए आप सभी समस्त प्रदेश के साथी जोरदार आन्दोलन हेतु शारीरिक और मानसिक रूप से तैयार रहे।   🏂🏂🏂🏂🏂🏂🏂🏂🏂 *परिंदे  को नही दी जाती तालीम उड़ान की। वो खुद ही तय करते है मंजिल आसमान की। रखता है जो हौसला आसमान छुने का, होती नही परवाह उसे गिर जाने की* 🏄🏽🏄🏽🏄🏽🏄🏽🏄🏽 धन्यवाद  ।
आपका
राजेन्द्र सिंह पचहरा
जि0 अ0 हाथरस।
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines

Post a Comment

0 Comments

latest updates

latest updates