11.30 बजे तक बंद स्कूल के शिक्षकों का वेतन रोका

 जागरण संवाददाता, फर्रुखाबाद : बेसिक शिक्षा अधिकारी ने स्कूल समय पर फोन किया तो शिक्षक ने रिसीव नहीं किया। फिर दूसरे शिक्षक को फोन लगाया, लेकिन बात नहीं हुई।
आखिर उसी परिसर में स्थित दूसरे विद्यालय के अध्यापक से बात हुई तो पता चला कि उस विद्यालय में तो ताला लटका है। शिक्षक नदारद हैं। दोनों शिक्षकों को नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण मांगा गया है।

शमसाबाद के प्राथमिक विद्यालय जटपुरा कैलियाई में शिक्षकों के अक्सर गायब रहने व विद्यालय न खोले जाने की ग्रामीणों ने शिकायत की। क्षेत्र में निरीक्षण अभियान चलता तो भनक लगते ही विद्यालय खुल जाता। इस पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने मोबाइल काल से शिक्षकों की उपस्थिति का अनुश्रवण किया, तो पोल खुल गयी। सुबह नौ बजे विद्यालय खुलने का समय है। 11.20 बजे बेसिक शिक्षा अधिकारी अनिल कुमार ने शिक्षक अशोक कुमार व राशिद खां को फोन लगाया तो बात नहीं हुई। उसी परिसर में स्थित उच्च प्राथमिक विद्यालय में कार्यरत शिक्षिका प्रवीना कुमारी को फोन किया गया। शिक्षिका ने बताया कि विद्यालय तो बंद है। खंड शिक्षा अधिकारी बेगीश गोयल ने बताया कि दोनों शिक्षकों को नोटिस दिया गया है। शिक्षकों का वेतन रोकने की रिपोर्ट बीएसए को भेजी गयी है।
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines