बलरामपुर : आगरा यूनिवर्सिटी की बीएड डिग्री पर जिले में नौकरी लेने वाले
आठ शिक्षक जांच शुरू होते ही फरार हो गए हैं। जबकि तीन अन्य शिक्षक अपनी
डिग्री को सही बताते हुए जांच के बाद भी स्कूल में शिक्षण कार्य कर रहे
हैं। विभाग ने 11 शिक्षकों की रिपोर्ट शासन को भेज दी है।
विभाग द्वारा आगरा विश्व विद्यालय के बीएड डिग्री के अधार पर नौकरी कर रहे शिक्षकों की जांच कराई गई थी। इसमें 11 शिक्षक तैनात मिले। विभाग के एक अधिकारी की मानें तो रेहरा बाजार क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय मीरपुर खास में तैनात विजय नरायण त्रिपाठी, श्रीदत्तगंज के विश्रामपुर में तैनात सरिता वर्मा, बलरामपुर के खगईजोत प्रथम में कार्यरत अंजूलता, खमहरिया में नियुक्त स्नेहलता, पचपेड़वा के भकिया में जितेंद्र ¨सह, धनखरपुर में सूरजभान वर्मा, गैंसड़ी के महुआ नवीन में रामसुमिरन व गैंड़ासबुजुर्ग शिक्षा क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय दौलताबाद में कार्यरत शिक्षक निशान ¨सह गायब हैं। जबकि श्रीदत्तगंज के महुआ इब्राहिम प्रथम में तैनात चंपा अग्रवाल, पचपेड़वा के पूर्व माध्यमिक विद्यालय धवाई में कार्यरत सुरेंद्रपाल ¨सह व तुलसीपुर के प्राथमिक विद्यालय विशुनपुर पिपरहवा में नियुक्त रवींद्र कुमार वर्मा कार्य कर रहे हैं। बीएसए रमेश यादव ने बताया कि आगरा की बीएड डिग्री के आधार पर जिले के स्कूलों में 11 शिक्षक कार्यरत मिले हैं। इनमें आठ शिक्षक जांच के दौरान गायब मिले। शिक्षकों का विवरण शासन को भेज दिया गया है।
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines
विभाग द्वारा आगरा विश्व विद्यालय के बीएड डिग्री के अधार पर नौकरी कर रहे शिक्षकों की जांच कराई गई थी। इसमें 11 शिक्षक तैनात मिले। विभाग के एक अधिकारी की मानें तो रेहरा बाजार क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय मीरपुर खास में तैनात विजय नरायण त्रिपाठी, श्रीदत्तगंज के विश्रामपुर में तैनात सरिता वर्मा, बलरामपुर के खगईजोत प्रथम में कार्यरत अंजूलता, खमहरिया में नियुक्त स्नेहलता, पचपेड़वा के भकिया में जितेंद्र ¨सह, धनखरपुर में सूरजभान वर्मा, गैंसड़ी के महुआ नवीन में रामसुमिरन व गैंड़ासबुजुर्ग शिक्षा क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय दौलताबाद में कार्यरत शिक्षक निशान ¨सह गायब हैं। जबकि श्रीदत्तगंज के महुआ इब्राहिम प्रथम में तैनात चंपा अग्रवाल, पचपेड़वा के पूर्व माध्यमिक विद्यालय धवाई में कार्यरत सुरेंद्रपाल ¨सह व तुलसीपुर के प्राथमिक विद्यालय विशुनपुर पिपरहवा में नियुक्त रवींद्र कुमार वर्मा कार्य कर रहे हैं। बीएसए रमेश यादव ने बताया कि आगरा की बीएड डिग्री के आधार पर जिले के स्कूलों में 11 शिक्षक कार्यरत मिले हैं। इनमें आठ शिक्षक जांच के दौरान गायब मिले। शिक्षकों का विवरण शासन को भेज दिया गया है।
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines