स्वतंत्र प्रभात न्यूज़ , साहिल गुप्ता उत्तर प्रदेश में प्राइमरी शिक्षकों की भर्ती की परीक्षा अगले साल जनवरी में होगी। बता दें की अभी तक यह परीक्षा में साल के अंत यानि दिसंबर में होनी थी लेकिन अभी तक यूपी टीईटी का रिजल्ट न निकलने की वजह से यह परीक्षा जनवरी में होगी।
यूपी टीईटी का रिजल्ट निकलने के बाद ही परीक्षा कराई जाएगी। ऐसे पूछे जाएंगे प्रश्न दिसंबर के दूसरे पखवाड़े में शिक्षक भर्ती के आवेदन मांगे जाएंगे। शिक्षक भर्ती परीक्षा में 6 से 7 लाख युवाओं के भाग लेने की संभावना है। इस परीक्षा में परीक्षा नियामक अति लघु उत्तरीय प्रश्न पूछेगा लिहाज़ा ओएमआर शीट नहीं होगी। एक एक नंबर प्रश्नों के जवाब परीक्षार्थियों को लिख कर देने होंगे। कुल 150 अंकों के प्रश्न पूछे जाएंगे। जिसके लिए 3 घंटे का समय दिया जाएगा। परीक्षा नियामक प्राधिकारी के बाद परिणाम बेसिक शिक्षा परिषद को सौंप देगी। आगे की मेरिट आदि तय करने की जिम्मेदारी उसी की होगी। UP TET 2017 के रिजल्ट के बाद होगी परीक्षा UP TET 2017 की परीक्षा का परिणाम 30 नवंबर को आना था। अब मामला हाईकोर्ट में फंसा होने के चलते इसमें देरी हो रही है। इसका फैसला हाईकोर्ट के अंतिम फैसले के अधीन ही जारी किया जाएगा। बता दें मामले की सुनवाई 14 दिसंबर से होगी। हाईकोर्ट के बाद ही उत्तर प्रदेश शिक्षक भर्ती की परीक्षा दिसम्बर में होगी।
कौन सा विषय कितने अंक का आएगा हिन्दी एवं अंग्रेजी व्याकरण एवं अपठित गद्यांश पद्यांश, ग्रामर, कमप्रेहेंशन - 40 अंक विज्ञान दैनिक जीवन में विज्ञान, गति, बल, ऊर्जा, दूरी, प्रकाश, ध्वनि जीवों की दुनिया, मानव शरीर, स्वास्थ्य, स्वच्छता एवं पोषण, पर्यावरण एवं प्राकृति संसाधन, पदार्थ एवं पदार्थ की अवस्थाएं - 10 अंक गणित अंकीय क्षमता, गणितीय संक्रियाएं, दशमलव, स्थानीय मान, भिन्न, ब्याज, लाभ-हानि, प्रतिशत, विज्ञाज्य, गुणनखंड, ऐकिक नियम, सामान्य बीज गणित, क्षेत्रफल, औसत, आयतन, अनुपात, सर्वसमिकाएं, सामान्य ज्यामिति, सामान्य सांख्यिकी - 20 अंक पर्यावरण एवं सामाजिक अध्ययन पृथ्वी की संरचना, नदियां, पर्वत, महाद्वीप, महासागर एवं जीव, प्राकृतिक सम्पदा, अक्षांश और देशांतर, सौरमंडल, भारतीय भूगोल, भारतीय स्वतंत्रता संग्राम, भारतीय समाज सुधारक, भारतीय संविधान, हमारी शासन व्यवस्था यातायात एवं सड़क सुरक्षा,
भारतीय अर्थव्यवस्था एवं चुनौतियां, हमारी सांस्कृतिक विरासत, पर्यावरण संरक्षण, प्राकृतिक आपदा प्रबंधन - 10 अंक शिक्षण कौशल शिक्षण की विधियाँ एवं कौशल, शिक्षण अधिगम के सिद्धांत, वर्तमान भारतीय समाज एवं प्रारंभिक शिक्षा, समावेशी शिक्षा, प्रारंभिक शिक्षा के नवीन प्रयास, शैक्षिक मूल्यांकन एवं मापन, आरंभिक पठन कौशल, शैक्षिक प्रबंधन एवं प्रशासन - 10 अंक बाल मनोविज्ञान वैयक्तिक भिन्नता, बाल विकास को प्रभावित करने वाले कारक, सीखने की आवश्यकता की पहचान, पढ़ने के लिए वातावरण का सृजन करना, सीखने के सिद्धांत तथा कक्षा-शिक्षण में इनकी व्यवहारिक उपयोगिता एवंप्रयोग, दिव्यांग छात्रों के लिए विशेष व्यवस्था - 10 अंक सामान्य ज्ञान/समसामयिक घटनाएं समसामयिक महत्वपूर्ण घटनाएं-अंतरराष्ट्रीय, राष्ट्रीय, प्रदेश से संबंधित महत्वपूर्ण घटनाएं, स्थान, व्यक्तित्व, रचनाएं, अंतराष्ट्रीय तथा राष्ट्रीय पुरस्कार/खेलकूद,
भारतीय संस्कृति एवं कला आदि - 30 अंक तार्किक ज्ञान एनालॉजीस, एसरटेशन एंड रीजन, बाइनरी लॉजिक, क्लासिफिकेशन, क्लॉक एंड कैलेंडर, कोडेड इनइक्विलटी, कोडिंग-डिगोडिंग, क्रिटिकल रिजनिंग, क्यूब एंड डायस, डाटा इंटप्रेटेशन, डायरेक्शन सेंस टेस्ट, ग्रुपिंग एंड सेलेक्शनस, इंटरफ्रेंस लेटर सीरीज, नंबर सीरीज, पजेल्स, सिंबल एंड नोटेशन, वेन डाइग्राम - 05 अंक सूचना तकनीक शिक्षण कौशल विकास, कक्षा-शिक्षण तथा विद्यालय प्रबंधन के क्षेत्र में सूचना तकनीकी, कम्प्यूटर, इंटरनेट, स्मार्टफोन, ओपेन एजुकेशन रिसोर्स, शिक्षण के उपयोगी ऐप्स, डिजिटल शिक्षण-सामग्री के उपयोग की जानकारी - 05 अंक जीवन कौशल/प्रबंधन एवं अभिवृत्ति व्यावसायिक आचरण एवं नीति, प्रेरणा, शिक्षक की भूमिका (सुविधा प्रदाता, अनुश्रवणकर्ता, नेतृत्वकर्ता, मार्गदर्शक, परामर्शदाता), संवैधनिक और मानवीय मूल्य, दंड एवं पुरस्कार व्यवस्था का प्रभावी प्रयोग - 10 अंक UP Shiksha Mitra के सामने बढ़ी मुश्किल परिषदीय विद्यालयों में सहायक अध्यापक की भर्ती के लिए तैयार की गई विषय वस्तु से शिक्षामित्रों की मुश्किलें बढ़ना तय हैं।
प्रदेश सरकार ने उन्हें UPTET और UP Shikshak Bharti में अतिरिक्त भारांक देने का भले आश्वासन दिया हो, लेकिन शिक्षक भर्ती परीक्षा के लिए जिस तरह का पाठ्यक्रम तैयार किया गया है, उसमें ज्यादातर शिक्षामित्रों को सफलता मिलना बेहद मुश्किल होगा।
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines
यूपी टीईटी का रिजल्ट निकलने के बाद ही परीक्षा कराई जाएगी। ऐसे पूछे जाएंगे प्रश्न दिसंबर के दूसरे पखवाड़े में शिक्षक भर्ती के आवेदन मांगे जाएंगे। शिक्षक भर्ती परीक्षा में 6 से 7 लाख युवाओं के भाग लेने की संभावना है। इस परीक्षा में परीक्षा नियामक अति लघु उत्तरीय प्रश्न पूछेगा लिहाज़ा ओएमआर शीट नहीं होगी। एक एक नंबर प्रश्नों के जवाब परीक्षार्थियों को लिख कर देने होंगे। कुल 150 अंकों के प्रश्न पूछे जाएंगे। जिसके लिए 3 घंटे का समय दिया जाएगा। परीक्षा नियामक प्राधिकारी के बाद परिणाम बेसिक शिक्षा परिषद को सौंप देगी। आगे की मेरिट आदि तय करने की जिम्मेदारी उसी की होगी। UP TET 2017 के रिजल्ट के बाद होगी परीक्षा UP TET 2017 की परीक्षा का परिणाम 30 नवंबर को आना था। अब मामला हाईकोर्ट में फंसा होने के चलते इसमें देरी हो रही है। इसका फैसला हाईकोर्ट के अंतिम फैसले के अधीन ही जारी किया जाएगा। बता दें मामले की सुनवाई 14 दिसंबर से होगी। हाईकोर्ट के बाद ही उत्तर प्रदेश शिक्षक भर्ती की परीक्षा दिसम्बर में होगी।
कौन सा विषय कितने अंक का आएगा हिन्दी एवं अंग्रेजी व्याकरण एवं अपठित गद्यांश पद्यांश, ग्रामर, कमप्रेहेंशन - 40 अंक विज्ञान दैनिक जीवन में विज्ञान, गति, बल, ऊर्जा, दूरी, प्रकाश, ध्वनि जीवों की दुनिया, मानव शरीर, स्वास्थ्य, स्वच्छता एवं पोषण, पर्यावरण एवं प्राकृति संसाधन, पदार्थ एवं पदार्थ की अवस्थाएं - 10 अंक गणित अंकीय क्षमता, गणितीय संक्रियाएं, दशमलव, स्थानीय मान, भिन्न, ब्याज, लाभ-हानि, प्रतिशत, विज्ञाज्य, गुणनखंड, ऐकिक नियम, सामान्य बीज गणित, क्षेत्रफल, औसत, आयतन, अनुपात, सर्वसमिकाएं, सामान्य ज्यामिति, सामान्य सांख्यिकी - 20 अंक पर्यावरण एवं सामाजिक अध्ययन पृथ्वी की संरचना, नदियां, पर्वत, महाद्वीप, महासागर एवं जीव, प्राकृतिक सम्पदा, अक्षांश और देशांतर, सौरमंडल, भारतीय भूगोल, भारतीय स्वतंत्रता संग्राम, भारतीय समाज सुधारक, भारतीय संविधान, हमारी शासन व्यवस्था यातायात एवं सड़क सुरक्षा,
भारतीय अर्थव्यवस्था एवं चुनौतियां, हमारी सांस्कृतिक विरासत, पर्यावरण संरक्षण, प्राकृतिक आपदा प्रबंधन - 10 अंक शिक्षण कौशल शिक्षण की विधियाँ एवं कौशल, शिक्षण अधिगम के सिद्धांत, वर्तमान भारतीय समाज एवं प्रारंभिक शिक्षा, समावेशी शिक्षा, प्रारंभिक शिक्षा के नवीन प्रयास, शैक्षिक मूल्यांकन एवं मापन, आरंभिक पठन कौशल, शैक्षिक प्रबंधन एवं प्रशासन - 10 अंक बाल मनोविज्ञान वैयक्तिक भिन्नता, बाल विकास को प्रभावित करने वाले कारक, सीखने की आवश्यकता की पहचान, पढ़ने के लिए वातावरण का सृजन करना, सीखने के सिद्धांत तथा कक्षा-शिक्षण में इनकी व्यवहारिक उपयोगिता एवंप्रयोग, दिव्यांग छात्रों के लिए विशेष व्यवस्था - 10 अंक सामान्य ज्ञान/समसामयिक घटनाएं समसामयिक महत्वपूर्ण घटनाएं-अंतरराष्ट्रीय, राष्ट्रीय, प्रदेश से संबंधित महत्वपूर्ण घटनाएं, स्थान, व्यक्तित्व, रचनाएं, अंतराष्ट्रीय तथा राष्ट्रीय पुरस्कार/खेलकूद,
भारतीय संस्कृति एवं कला आदि - 30 अंक तार्किक ज्ञान एनालॉजीस, एसरटेशन एंड रीजन, बाइनरी लॉजिक, क्लासिफिकेशन, क्लॉक एंड कैलेंडर, कोडेड इनइक्विलटी, कोडिंग-डिगोडिंग, क्रिटिकल रिजनिंग, क्यूब एंड डायस, डाटा इंटप्रेटेशन, डायरेक्शन सेंस टेस्ट, ग्रुपिंग एंड सेलेक्शनस, इंटरफ्रेंस लेटर सीरीज, नंबर सीरीज, पजेल्स, सिंबल एंड नोटेशन, वेन डाइग्राम - 05 अंक सूचना तकनीक शिक्षण कौशल विकास, कक्षा-शिक्षण तथा विद्यालय प्रबंधन के क्षेत्र में सूचना तकनीकी, कम्प्यूटर, इंटरनेट, स्मार्टफोन, ओपेन एजुकेशन रिसोर्स, शिक्षण के उपयोगी ऐप्स, डिजिटल शिक्षण-सामग्री के उपयोग की जानकारी - 05 अंक जीवन कौशल/प्रबंधन एवं अभिवृत्ति व्यावसायिक आचरण एवं नीति, प्रेरणा, शिक्षक की भूमिका (सुविधा प्रदाता, अनुश्रवणकर्ता, नेतृत्वकर्ता, मार्गदर्शक, परामर्शदाता), संवैधनिक और मानवीय मूल्य, दंड एवं पुरस्कार व्यवस्था का प्रभावी प्रयोग - 10 अंक UP Shiksha Mitra के सामने बढ़ी मुश्किल परिषदीय विद्यालयों में सहायक अध्यापक की भर्ती के लिए तैयार की गई विषय वस्तु से शिक्षामित्रों की मुश्किलें बढ़ना तय हैं।
प्रदेश सरकार ने उन्हें UPTET और UP Shikshak Bharti में अतिरिक्त भारांक देने का भले आश्वासन दिया हो, लेकिन शिक्षक भर्ती परीक्षा के लिए जिस तरह का पाठ्यक्रम तैयार किया गया है, उसमें ज्यादातर शिक्षामित्रों को सफलता मिलना बेहद मुश्किल होगा।
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines