Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

हाईकोर्ट अपडेट: 68500 शिक्षक भर्ती लिखित परीक्षा कैन्सिल करवाने करवाने के लिए हाईकोर्ट में डाली गयी याचिका की सुनवाई 09 अप्रैल को, कॉज लिस्ट जारी

हाईकोर्ट अपडेट: लिखित परीक्षा कैन्सिल करवाने करवाने के लिए हाईकोर्ट इलाहाबाद में डाली गयी रीट संख्या 5259 /2018 की सुनवाई 9 अप्रैल को चीफ जस्टिस कोर्ट में डेली काज लिस्ट में लगी है"" इसकी सुनवाई
सिरियल नं02 पर होगी"" जिसे 20फ्रेश केस के बाद सुना जायेगा "" पुरा उम्मीद है कि लॉन्च बाद ही सुनवाई होगी🚩🚩🚩🚩🚩दुसरी तरफ 22वां संशोधन को अलग से चैलेंज किये गये रीट संख्या 12585/2018 की भी सुनवायी चीफ जस्टिस कोर्ट में अलग से होगी""  एडिशनल लिस्ट अभी आज तक ही शो कर रहा है"" लिस्ट आते ही आइटम नंबर व सिरीयल न0 इस केस का भी बता देगे||मिर्त्रो आपका अब सहयोग की जरुरत है"" क्योंकि चीफ जस्टिस साहब से न्याय की उम्मीद हमें नथिंग लग रही है"" क्योंकि ये हर बार डेट ही देते है"" और 9 को भी उम्मीद है कि डेट ही देगे""ऐसे में हम एक रीट सुप्रीम कोर्ट में भी 10 अप्रैल को डालने की योजना बना लिए है"" जिसमे आपके सहयोग की शक्त है""तभी हम लोगों को न्याय मिल पायेगा "" मिर्त्रो आप लोगों ने देखा होगा कि सरकार को हर बार डेट पर डेट देकर चीफ जस्टिस साहब ने तो 12 अप्रैल को परीक्षा करा ही लिये थे"" इससे यह सिद्ध हो गया है कि ये न्याय की कुर्सी पर नही बैठे है " बल्कि न्यायिक कुसीं पर बैठ आम जनमानस के लिए नही" "बल्कि सरकारी तंत्र के लिए काम कर रहे है"""इनके इस रवैया से हमें डर लग रहा है कि यदी पिछली बार की गलती इस बार भी चीफ जस्टिस साहब ने दोहरा दी तो हम टेट पास साथियों को न्याय नही मिल पायेगा" "" कहीं से कोई चुक न हो इसलिए सुप्रीम कोर्ट में भी  हमने याचिका डालने का निर्णय लिया है जिससे हम टेट पास साथियों को न्याय मिल सके|||जिसके लिए आपका सहयोग अपेक्षित है.
sponsored links:

Post a Comment

0 Comments

latest updates

latest updates