Breaking Posts

Top Post Ad

नियम विरुद्ध समायोजन किए जाने की बात पर आक्रोश

हाथरस। बीएसए दफ्तर पहुंचे शिक्षकों ने मंगलवार को नियम विरुद्ध समायोजन किए जाने की बात पर आक्रोश जताया। साथ ही ब्लॉक स्तर पर ही शिक्षकों के समायोजन की मांग ज्ञापन के माध्यम से की गई।
यहां पर शिक्षकों ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश के अनुसार शिक्षामित्रों को शिक्षकों के साथ शामिल नहीं किया जा सकता। इसके अलावा विद्यालय में दो से ज्यादा शिक्षामित्र नहीं रह सकते। समायोजन ब्लॉक स्तर पर ही हो सकता है, ऐसा शासनादेश है। कई विद्यालयों में दो से ज्यादा शिक्षामित्र तैनात कर दिए गए हैं।

विभाग को पहले इन्हें सुविधानुसार नजदीकी विद्यालय मेें भेजना चाहिए। केवल शिक्षकों का समायोजन शासन के निर्देशों के अनुसार ब्लॉक स्तर पर किए जाने की मांग की गई। आरोप लगाया कि बीएसए ब्लॉक के खाली विद्यालय छिपाकर अध्यापकों का ब्लॉक ही बदल दे रहे हैं, जो नीतिगत नहीं है। संजीव राघव, कुलदीप, हिमानी, मणिभूषण शर्मा, देवेश, गोपाल, रमेश चौधरी आदि मौजूद थे।

No comments:

Post a Comment

Facebook