Breaking Posts

Top Post Ad

प्रदेश के 5783 परिषदीय स्कूलों में दूर होगा अंधेरा, शैक्षिक सत्र 2018-19 में प्रॉजेक्ट अप्रूवेल बोर्ड में उत्तर प्रदेश की ओर रखे गए प्रस्ताव पर मिली मंजूरी

लखनऊ : बेसिक शिक्षा परिषद के 5783 स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों को जल्द ही अंधेरे से निजात मिलेगी। इन स्कूलों में आंतरिक विद्युतीकरण करवाते हुए यहां बिजली व्यवस्था दुरुस्त करवाई जाएगी। इसके अलावा 4128 स्कूलों में अतिरिक्त शौचालय भी बनाए जाएंगे।
शैक्षिक सत्र 2018-19 में प्रॉजेक्ट अप्रूवेल बोर्ड में उत्तर प्रदेश की ओर रखे गए प्रस्ताव पर मंजूरी मिल चुकी है। इस संबंध में सर्व शिक्षा अभियान के राज्य परियोजना निदेशक ने बेसिक शिक्षा अधिकारियों को स्वीकृत कार्यों की तैयारी के लिए निर्देश जारी कर दिए हैं। निर्माण कार्य इसी माह शुरू होने हैं।

राजधानी सहित प्रदेश के सैकड़ों ऐसे परिषदीय स्कूल हैं जहां बिजली का कनेक्शन और वायरिंग तक नहीं है। इस कारण बच्चों को पढ़ने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। अब ऐसे 5783 स्कूल चयनित किए गए हैं जहां बिजली की वायरिंग तक नहीं है। इनमें जल्द विद्युतीकरण शुरू होगा।

No comments:

Post a Comment

Facebook