शिक्षक भर्ती घोटाले को लेकर राजभवन पहुंचे सपाई, सरकार की चुप्पी पर रोष जताया

लखनऊ : समाजवादी पार्टी ने सोमवार को शिक्षक भर्ती घोटाले समेत विभिन्न मुद्दों को लेकर राज्यपाल राम नाईक को ज्ञापन सौंपकर हस्तक्षेप करने की मांग की।
विधान परिषद में नेता विरोधी दल अहमद हसन के नेतृत्व में राजभवन पहुंचे प्रतिनिधिमंडल में नरेश उत्तम पटेल, राजेंद्र चौधरी, आरके चौधरी, शैलेंद्र यादव ललई, बासुदेव यादव व सुनील सिंह साजन भी शामिल थे। ज्ञापन में बढ़ती महंगाई को लेकर चिंता जताते हुए किसान-नौजवानों के आत्महत्या करने की बात कही। प्रदेश की ध्वस्त कानून व्यवस्था पर सुप्रीम कोर्ट द्वारा टिप्पणी करने के बाद भी सरकार की चुप्पी पर रोष जताया। ज्ञापन में कहा गया कि आरएसएस का एजेंडा, जातिवाद, सांप्रदायिकता के कारण समाज को तोड़ने का कार्य किया जा रहा है।