Breaking Posts

Top Post Ad

68500 की भर्ती प्रक्रिया में हुआ है घोटाला , शिक्षामित्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ : उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षामित्र संघ

68500 की भर्ती प्रक्रिया में हुआ है घोटाला
इस संबंध में बातचीत करने पर उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षामित्र संघ के जिला अध्यक्ष सुधाकर तिवारी ने बताया कि 68500 की भर्ती में घोर अनियमितताएं बरती गई हैं।
उत्तर सीट और रिजल्ट के नंबरों में काफी अंतर है। उन्होंने कहा कि यह एक प्रकार का भर्ती घोटाला है। इलाहाबाद और लखनऊ हाई कोर्ट में मामला विचाराधीन है। न्यायिक प्रणाली के नियमों के आधार पर सुनवाई हो गई तो भर्ती प्रक्रिया में लगाम लग जाएगी। सुधाकर तिवारी ने योगी सरकार पर बड़ा हमला बोलते हुए कहा कि उनके शासनकाल में कोई भी भर्ती प्रक्रिया पूरी नहीं हुई है। उन्होंने कहा कि 68500 की भर्ती प्रक्रिया में अनियमितताएं और घोटाला की बू आती है। जिसकी जांच आवश्यक है। उन्होंने कहा कि परीक्षा में बड़े पैमाने पर घोटाला किया गया है। उन्होंने 68500 की भर्ती प्रक्रिया पर प्रश्न चिन्ह लगाते हुए कहा कि शासन शिक्षामित्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रही है। कोई निश्चित नियम नहीं बना रही है।

No comments:

Post a Comment

Facebook