महत्वपूर्ण टिप्स
मुख्य किताबें - एडवांस एजुकेशन इन साइकॉलजी, एसके मंगल• उच्चतर
शिक्षा मनोविज्ञान, एसपी गुप्ता
शिक्षा मनोविज्ञान, एसपी गुप्ता
रिसर्च इन एजुकेशन, जॉन डब्ल्यू वेस्ट एंड कॉन• शिक्षा के तकनीकी आधार, विवेक भार्गव• शिक्षा के मापन
एवं मूल्यांकन, एसपी गुप्ता
खास टॉपिक• एजुकेशन रिसर्च• एजुकेशन साइकॉलजी,• एजुकेशन फिलॉसफी• गाइडेंस ऐंड काउंसलिंग•
स्पेशल एजुकेशन
रिसर्च और लर्निंग थ्योरी दिलाएगी सफलता
अगला विषय : संस्कृत
शिक्षण कार्य मे रुचि रखने वाले अभ्यर्थी ही एजुकेशन
विषय चुनते हैं। इसके माध्यम से अभ्यर्थियों को शिक्षण कार्य की बारीकियों से अवगत कराया जाता है। हर
साल एजुकेशन में काफी संख्या में छात्र नेट देते हैं।
एजुकेशन के नेट एग्जाम में तर्क वाले कई सवाल आते हैं। ऐसे सवालों में अभ्यर्थी खुद को शिक्षक की जगह रख कर हल करें।
प्रो निधि बाला, विभागाध्यक्ष, शिक्षा विभाग, एलयू्
एजुकेशन रिसर्च के सभी प्रकार, चरण, हाइपाथिसिस, सैम्प्लिंग, स्टेज टेस्टिंग और एरर को ध्यान से पढ़ें।
स्पेशल एजुकेशन में समेकित शिक्षा, बच्चों की डिजीज, जरूरत और रीहैबिलिटेशन के टॉपिक्स पर फोकस
करें।
गाइडेंस एंड काउंसलिंग में दोनों के प्रकार और करियर काउंसलिंग का अध्ययन बहुत महत्वपूर्ण है।
एजुकेशन साइकॉलजी लर्निंग थ्योरी, पर्सनैलिटी, क्रिएटिविटी, इन्टेलजन्स आब्जर्वेशन, मेन्टॉर हेल्थ और
हाइजीन जैसे टॉपिक को पॉइन्ट वाइज पढ़ें।
टेस्ट स्टैन्डर्डाइजेशन, एजुकेशन में न्यू ट्रेंड से पेपर 2 के कई सवाल आते हैं। इन्हें ध्यान से पढ़ें।•एनबीटी,
लखनऊ : लाखों स्टूडेंट्स कॉलेज लेक्चरर बनने का सपना देखते हैं। इस सपने को पूरा करने के लिए वे
नैशनल एलिजिबिलिटी टेस्ट (नेट) में भाग लेते हैं। हालांकि सही मार्गदर्शन नहीं होने की वजह से उनकी राह
मुश्किल हो जाती है। यही वजह है कि एनबीटी आपकी राह आसान बनाने की कोशिश कर रहा है। नेट की
परीक्षा साल में दो बार आयोजित होती है। इस साल की आखिरी परीक्षा 28 दिसंबर को होगी। स्टूडेंट्स 79
विषयों में से किसी एक में ये परीक्षा दे सकते हैं। हर विषय की तैयारी का तरीका अलग होता है। ऐसे में
एक्सपर्ट की सलाह काफी काम आ सकती है। एनबीटी विभिन्न विषयों के एक्सपर्ट से बात करके तैयारी के
तरीके बताएगा। आज पेश है एजुकेशन के टिप्स :
एजुकेशन में रिसर्च सबसे अहम टॉपिक है। सबसे ज्यादा सवाल इसी सेक्शन से पूछे जाते हैं। इसलिए
अभ्यर्थियों को इसकी खास तैयारी करनी चाहिए।
सरकारी नौकरी - Government of India Jobs Originally published for http://e-sarkarinaukriblog.blogspot.com/ Submit & verify Email for Latest Free Jobs Alerts Subscribe
सरकारी नौकरी - Government Jobs - Current Opening
All Exams Preparations , Strategy , Books , Witten test , Interview , How to Prepare & other details